-फिल्मेनिया दिल्ली ब्यूरो
हाल ही में तीन बार ग्रैमी पुरस्कार विजेता, तीन बार ग्रैमी नामांकित भारतीय संगीतकार और पर्यावरणविद् रिकी केज (Ricky Kej) ने दिल्ली में भारत के राष्ट्रगान की एक महाकाव्यात्मक प्रस्तुति के पूर्वावलोकन का प्रदर्शन किया. दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित द लीला पैलेस में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
भारतीय स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर भारतीय संगीतकार और संयुक्त राष्ट्र सद्भावना राजदूत रिकी केज (Ricky Kej) लंदन के प्रसिद्ध एबी रोड स्टूडियो रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा द्वारा भारतीय राष्ट्रगान की प्रस्तुति देंगे. भारतीय राष्ट्रगान को रिकॉर्ड करने वाला यह सबसे बड़ा सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा है.
‘भारत का गौरव’ के रूप में व्यापक रूप से प्रशंसित रिकी केज 60 सेकंड के इस वीडियो को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार की शाम पांच बजे दुनिया भर में हर भारतीय को उपहार के रूप में जारी करेंगे.
दुर्योधन और कर्ण के नजरिये से कहानी दिखाती है- महाभारत (mahabharat): द एपिक टेल