सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स मामला सामने आने के बाद आए दिन कई राज से पर्दा उठता जा रहा है. कोई ना कोई नई बातें खुलकर सामने आती है. जिससे एक नया मोड़ इस केस में आ जाता है. बताया जा रहा था कि Rhea चक्रवर्ती ने अपने बयान में यह बात एनसीबी को बताया था कि सारा अली खान ड्रग्स का सेवन करती है. इसी कड़ी में खबर आई है कि रिया चक्रवर्ती ने एक अहम खुलासा किया है. उन्होंने कहा हैं कि सुशांत जब से सारा के संगत में आए तब से वह ड्रग का ओवरडोज लेने लगे थे. इतना ही नहीं रिया ने ड्रग्स व फिल्म केदारनाथ की शूटिंग से जुड़ी कई बातों को लेकर अपना बयान दिया है.
केदारनाथ फिल्म के दौरान सुशांत लेते थे काफी मात्रा में ड्रग
रिया ने खुलासा करते हुए कहा है कि सुशांत केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी मात्रा में ड्रग्स लेने लगे थे. उन्होंने यह भी कहा हैं कि सब सुशांत ही नहीं बल्कि फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान काफी लोग ड्रग का सेवन करते थे. क्योंकि हिमालय पर शूटिंग होती थी तो वहां पर ड्रग काफी आसानी से मिल जाता था. ड्रग का ओवरडोज लेने के कारण सारा अली खान और सुशांत का वजन भी काफी बढ़ गया था. Rhea ने सुशांत का फिल्म के शुरुआती दिनों का जिक्र करते हुए कहा कि सुशांत ने जबसे फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तब से ही वह इस तरह के पार्टी में जाया करते थे. लेकिन कभी वह आदी नहीं थे. लेकिन फिल्म केदारनाथ के दौरान से सुशांत काफी मात्रा में ड्रग्स लेने लगे थे. रिया ने आगे बताया कि सुशांत क्यूरेटेड मरिजुआना के 10 से 20 डोप्स लेते थे. वो इसका नियमित सेवन करते थे. लॉकडाउन में वो ड्रग्स का सेवन ज्यादा करने लगे थे.
इन अभिनेत्रियों को समन भेजने की तैयारी में है एनसीबी
बीते दिन खबर सामने आई थी कि रिया चक्रवर्ती ने अपने बयान में सारा अली खान, सिमोन खम्बाटा, रकुल प्रीत का नाम ड्रग में लिया था. एनसीबी इन्हें समन भेजने वाली है. इसी बीच सुशांत के फार्महाउस मैनेजर ने श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने रखा है कि सुशांत के फार्म हाउस पर श्रद्धा एक बार आई थी. जिसे लेकर खबर आ रही है कि एनसीबी इस हफ्ते रकुल प्रीत, सारा अली खान, सिमोन और श्रद्धा कपूर को समन भेजने की तैयारी में है. बता दे रकुल, सारा और Rhea मुंबई के एक ही जिम में जाया करते थे. जहां उनकी दोस्ती हुई. हालांकि रकुल प्रीत ने कोर्ट में उनके ऊपर ड्रग को लेकर मीडिया में हो रहे बात के खिलाफ याचिका भी दायर की है.
ये भी पढ़े, Sushant सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट नहीं की गई ठीक से संरक्षित, मिले संकेत