Sushant सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को उनकी मौत का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. उन पर कई आरोप भी लगाए जा रहें हैं. जिसकी वजह से रिया को सुशांत से जुड़े सवालों का हर रोज सामना करना पड़ रहा है. अब हाल ही में एक न्यूज़ चैनल से हुई बातचीत में रिया ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा मैं सुशांत के पैसों पर नहीं जीती थी उनका लाइफस्टाइल बहुत खर्चीला था और हम सिर्फ कपल की तरह रहते थे.
रिया ने बातचीत में कहीं सब बात
हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत की है. जिसमें उन्होंने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मैं Sushant के पैसों पर नहीं जीती थी. हम सिर्फ एक कपल की तरह रहते थे. लेकिन सुशांत का लाइफ स्टाइल बहुत ही महंगा था. और यह बात मुझे हमेशा परेशान करती थी. साथ ही रिया ने बताया की शोविक और सुशांत की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी. हम तीनों ने मिलकर एक कंपनी स्टार्ट की थी जिसका नाम रियलिटिक्स था. यह सुशांत के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक था. इसमें हम तीनों को ही अलग अलग 33000 हजार रुपए देने थे. मैंने अपने भाई शोविक के पैसे खुद अपने अकाउंट से जमा किए थे.
यूरोप ट्रिप के बारे में रिया से पूछा गया
सूत्रों के मुताबिक यूरोप ट्रिप के बाद ही Sushant में बदलाव आया था. जिसके बारे में रिया से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरा पेरिस में एक शूट होने वाला था और उसके लिए ऑर्गेनाइज कंपनी ने ही फ्लाइट की टिकट और होटल की बुकिंग की थी. लेकिन सुशांत ने बोला कि इस बहाने हम यूरोप भी घूम लेंगे. उन्होंने मेरे सारे टिकट कैंसिल करा कर खुद अपने पैसों से टिकट करवाए. जिस पर मैंने उन्हें बोला ट्रिप लंबा है ज्यादा खर्च होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि सुशांत जाने से पहले बहुत खुश थे. लेकिन पेरिस पहुंचने के बाद एक भी दिन कमरे से बाहर नहीं निकले.
ये भी पढ़े Kangna रनौत ने किया खुलासा, कहा- जब मैं नाबालिग थी मुझे भी कोल्ड ड्रिंक में देते थे ड्रग्स