सुशांत सिंह राजपूत मामले में आए दिन नई कड़िया जुड़ती जा रही है. इस मामले के मुख्य आरोपी Rhea चक्रवर्ती अपनी चुप्पी काफी समय से साधी हुई थी. लेकिन बीते दिन रिया ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक मीडिया संस्थान को अपना इंटरव्यू दिया. जिसमें रिया ने कई बातें सामने रखी थी. इसी दौरान अभिनेत्री ने सुशांत के बहनों पर आरोप लगाया था कि सुशांत और उनके बहनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. उनकी बहनें उनका ध्यान नहीं रखती थी. जिस पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट करते हुए रिया चक्रवर्ती के इस आरोप पर सबूत के साथ करारा जवाब दिया है.
श्वेता ने ट्वीट कर दिया सबूत
Rhea चक्रवर्ती द्वारा सुशांत के बहनों पर आरोप लगे कि सुशांत और उनके बहनों के बीच कुछ भी सही नहीं था. उनके बीच बनता नहीं था. Rhea ने यह भी कहा कि सुशांत जब डिप्रेशन के दौर से गुजर रहे थे तो उनकी बहने उनके पास नहीं आई थी. तब मैं ही थी जो सुशांत का ख्याल रखी. इस बात को ध्यान रखते हुए श्वेता ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक टिकट को साझा किया है साथ ही कैप्शन लिखा है कि अगर हम अपने भाई से प्यार नहीं करते थे तो इसीलिए मैंने अमेरिका से भारत के लिए उड़ान भरी थी. अपने व्यवसाय और अपने बच्चे को पीछे छोड़कर. जब मुझे पता चला था कि सुशांत चंडीगढ़ जा रहे हैं.
रिया से की जा रही है आज पूछताछ
सुशांत केस को लेकर सीबीआई ने कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. लेकिन Rhea चक्रवर्ती से पूछताछ नहीं हुई थी. वहीं आज खबर आई है कि रिया चक्रवर्ती से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ की जा रही है. कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ और रिया को आमने-सामने बैठाकर भी सवाल जवाब किया जाएगा. पिठानी ने अपने बयान में कई खुलासे रिया चक्रवर्ती को लेकर कर चुका है. सिद्धार्थ ने रिया को लेकर कहा था कि रिया ने सुशांत का घर छोड़ने के पहले आठ हार्डडिस्क का डाटा डिलीट करवाई थी. जिसको लेकर रिया चक्रवर्ती ने इंटरव्यू के दौरान इस बात से खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि मेरे रहते हुए यह सब काम बिल्कुल भी नहीं हुआ है, सिद्धार्थ झूठ बोल रहे हैं.
ये भी पढ़े, बहन श्वेता ने सुशांत को याद करते हुए दर्द भरा पोस्ट किया साझा