सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रिया को घेरे में फंसती दिखाई दे रही हैं. हाल ही में Rhea के मोबाइल से कुछ ड्रग्स की लेनदेन संबंधी चैट के खुलासे हुए हैं .जिसपर भारी एक्शन लिया जा रहा है. वहीं अब महाराष्ट्र मानवधिकार आयोग ने मुंबई पुलिस के अधिकारी और कूपर अस्पताल के मैनेजमेंट को नोटिस भेजकर पूछा है कि किन नियमों और कानूनों के आधार पर रिया को मॉर्चुरी में जाने की परमिशन दी गई ? अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी (NCB) रिया से इस मामले में पूछताछ करेगी.
ED ने रिया की चैट्स नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंपी
सीबीआई ने मंगलवार को 6 लोगों से पूछताछ की. जिसमें सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सैम्यूल मिरांडा, केशव बचनेर, संदीप श्रीधर और सीए रजत मेवाती भी शामिल थे. सीबीआई ने श्रीधर से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. तो वहीं पिठानी के रात डेढ़ बजे तक बयान लिए गए. ED ने 10 अगस्त को Rhea का फोन अपने कब्जे में लिया था वहीं ED ने रिया के व्हाट्सएप से डिलीट की गई चैट को ट्रेस कर सीबीआई के साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को भी दिया है. अब एनसीबी भी अपनी जांच कर जल्द ही रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाएगी.
श्वेता ने ट्वीट कर रखी अपनी बात
श्वेता सिंह कीर्ति ने ड्रग्स चैट का खुलासा होने के बाद ट्वीट कर कहा यह अपराध है! सीबीआई को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए. हालांकि रिया के वकील सतीश मनशिंदे ने इस बात को खारिज करते हुए कहा की रिया ने कभी किसी ड्रग्स का सेवन नहीं किया इसके लिए हम ब्लड टेस्ट भी कराने के लिए तैयार हैं. वहीं सीबीआई आज Rheaऔर उनके परिवार को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है. ED संदीप सिंह को समन भेजकर पूछताछ करेगी.
ये भी पढ़े सुशांत के दोस्त Ganesh हिवारकर और एक्स मैनेजर अंकित आचार्य को मिल रही है धमकियां