सुशांत केस में ड्रग्स मामला सामने आने के बाद नारकोटिक्स ब्यूरो टीम ने Rhea चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर ली है. जिसके बाद कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज रिया के समर्थन में उतरते हुए दिखाई दिए. तो वहीं अब खबर आ रही है कि कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने मीडिया को एक खुला पत्र लिखा हैं. जिसमें उन्होंने रिया पर हो रहे मीडिया ट्राइल पर सवाल उठाते हुए कई बातों को सामने रखा है. इससे साफतौर पर पता चल रहा हैं कि कहीं ना कहीं यह सारे सेलिब्रिटीज रिया के समर्थन में है. मीडिया को लिखे पत्र में शामिल जोया अख्तर, सोनम कपूर समेत कई सेलिब्रिटीज है. इन्होंने मीडिया के ऊपर रिया को फंसाने का आरोप भी लगाया है.
मीडिया को लिखा गया पत्र
Rhea को लेकर लिखी यह खत 14 सितंबर को medium.com पर फेमिनिस्ट वाइसेस के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस खुले खत में 60 संगठनों और 2, 500 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किया हैं. यह खत रिया चक्रवर्ती के खिलाफ हो रहे रिपोर्टिंग को लेकर लिखी गई है. लिखा गया है कि डियर न्यूज़ मीडिया जब हम रिया चक्रवर्ती के खिलाफ न्यूज़ मीडिया को पीछे पड़े देखते हैं तो हम समझ नहीं पाते हैं कि आपने पत्रकारिता के हर पेशेवर नैतिकता को क्यों त्याग दिया है. आप एक महिला की मानवीय शालीनता और गरिमा को बनाए रखने के बजाए कैमरे लेकर उस पर हमला करने में लगे हैं. आप दिन रात रिया को फंसाने में लगे हुए हैं. झूठे आरोपों को सामने रख रहे हैं जो कि सही साबित भी नहीं हुई है.
रिया के समर्थन में रखी गई बात
पत्र में आगे लिखा गया हैं कि हमने सलमान खान और संजय दत्त के मामले में मीडिया का सम्मानजनक और दयालु रूप देखा गया है. लेकिन जब एक महिला की बात आई तो उसके चरित्र को बिगाड़ने के ऊपर मीडिया पूरी तरह से लग पड़ी है. इस महिला पर और उसके परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया के जरिए लोगों को उकसाने की बात सामने रख रहे हैं. रिया की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. क्या जीत है आपकी इसमें? बता दे Rhea चक्रवर्ती को नारकोटिक्स ब्यूरो टीम ने गिरफ्तार कर 14 दिन के रिमांड पर रखा है. जिस कारण रिया चक्रवर्ती 22 सितंबर तक रियासत में ही रहेगी. हालांकि रिया के वकील सतीश उनकी जमानत की याचिका को बार-बार दायर कर रहे हैं लेकिन अब तक दो बार दायर की गई याचिका को मुंबई कोर्ट द्वारा खारिज कर दी गई है.