
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच के बाद लगातार खुलासे होते जा रहें है. हाल ही में एक ऐसा चौकाने वाला खुलासा हुआ जो सभी को हैरान कर रहा है. Rhea चक्रवर्ती की चैट्स सामने आई हैं. जिसमें वह ड्रग डीलर गौरव आर्या से बात कर कई ड्रग्स के बारे में बात कर रहीं थी. वही मेसेज में रिया से चाय या कॉफी में 4 बूंद डालकर पिलाने की भी बात की जा रहीं हैं.

रिया ने गौरव से की थी बात
रिया चक्रवर्ती की कुछ रीट्रीव चैट्स सामने आई है जिसको Rhea ने डिलीट कर दिया था. तो वहीं रिया गौरव नाम के एक शख्स से बात करते हुए कह रही है कि मैंने हार्ड ड्रग्स का ज़्यादा यूज नहीं किया. और इस मैसेज को रिया ने 8 मार्च 2017 को गौरव को भेजा था. वहीं दूसरी बार रिया गौरव से पूछती हैं तुम्हारे पास MD है? मतलब MDMA (Methylenedioxymethamphitamine) यह काफी हाई स्ट्रॉन्ग ड्रग होता है.
रिया ने जया साहा और मिरांडा से भी ड्रग्स को लेकर की थी बात
रिया ने 25 नवंबर 2019 को जया साहा से बातचीत करते हुए कहा की “मैंने उसको श्रुति के साथ कोऑर्डिनेट करने के लिए कहा है”. फिर Rhea उनको “थैंकयू सो मच” कहती हैं. तो वह जवाब में उनसे कहती हैं “नो प्रॉब्लम ब्रो” उम्मीद है! यह मददगार होगा. और तभी जया रिया से चाय कॉफी या पानी में 4 ड्राप डालने के लिए कहती हैं. साथ ही उनको 30 से 40 मिनट रुकने के लिए बोलती हैं, तभी असर देखने को मिलेगा. इसके बाद रिया मिरांडा से बात करती है जिसमें वह कहते हैं ‘हाय रिया’ स्टाफ लगभग खत्म हो चुका है वही पूछते हैं यह शोविक के दोस्त से ले सकते हैं लेकिन उसके पास सिर्फ hash और budd है. यह एक हल्का ड्रग होता है. और उनकी यह चैट अप्रैल 2020 की है. इस बात पर रिया के वकील ने कहा कि रिया ड्रग्स का सेवन बिल्कुल भी नहीं करती हैं ब्लड टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं.