सुशांत सिंह राजपूत मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी माना जा रहा है. कई दिनों से चल रही पूछताछ और छानबीन के साथ कई सारे खुलासे भी हुए हैं. हाल ही में रिया के भाई को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार भी किया जा चुका है. साथ ही में रिया से भी चल रही पूछताछ पर मीडिया द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार करने पर कई स्टार्स ने अपनी नाराज़गी जताई. बॉलीवुड की अभिनेत्री तापसी पन्नू, Gauhar खान समेत कई और स्टार्स इसके खिलाफ बोलते हुए नज़र आए.
भड़की अभिनेत्री गौहर खान
रिया चक्रवर्ती के साथ मीडिया द्वारा दुर्व्यवहार करने पर Gauhar खान अपने ट्विटर के जरिए मीडिया पर अपनी नाराज़गी जताते हुए दिखी. Gauhar खान ने लिखा कि “इनकी इतनी हिम्मत कैसे हुई? यह कैमरामैन कौन हैं? जाहिल बिल्कुल जाहिल! अब लड़की की मान, इज्जत, सम्मान कुछ नहीं? मैंने अपराधियों में से सबसे बुरे लोगों को दोषी करार दिए जाने के बाद भी इस तरह नहीं देखा है. चलो एक परीक्षण है. जिस तरह से मीडिया उसके साथ व्यवहार कर रही है, उससे बिलकुल घृणा है!” वही अभिनेत्री श्रीति सेठ ने भी लिखा कि “यह वही है जो हमने सक्षम किया है.
अपने मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों का पालन करने के लिए भारत ने अच्छा किया. आपने एक भीड़ को हटा दिया है, अब वह जल्द ही आपके दरवाजे पर होंगे. बधाई हो!”
तापसी ने किया आलोचना
रिया के समर्थन में और मीडिया को लेकर अपनी नाराज़गी केवल Gauhar खान ने ही नहीं जताई. बल्कि रिया का समर्थन देते हुए और मीडिया द्वारा किए गए रिया के साथ दुर्व्यवहार पर तापसी पन्नू ने भी मीडिया का खूब आलोचना किया. उन्होंने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि “न्याय के नाम पर यह लोग दोषी साबित होने से पहले एक शख्स के जीवन के अधिकार को मार देंगे”. दूसरी और अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी मीडिया के खिलाफ और रिया का साथ देते हुए लिखा कि “भारत, हमारी कमियों का गवाह है! विच हंट शर्मनाक है”.
ये भी पढ़े, वकील सतीश मनशिंदे ने कहा- रिया है गिरफ्तारी के लिए तैयार