रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका और मीतू सिंह के साथ-साथ राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ FIR दर्ज़ कराई है. बता दे कि सुशांत के परिवार ने रिया को एक्टर की मौत का दोषी मानते हुए सुशांत के पिता ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया के खिआफ़ केस दर्ज़ करवाया था. उसी का पलटवार करते हुए रिया ने सुशांत की दो बहनों पर आत्महत्या करने के लिए उकसाने और धोखे से मारने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी प्रतिक्रिया जताई है.
सुशांत की बहन ने FIR का दिया जवाब
रिया ने FIR में आरोप लगाए हैं कि उनकी बहनों ने सुशांत के लिए फ़र्ज़ी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बनवाये और सुशांत को गैरकानूनी तरिके से दवाइयां दे रही थी. रिया के वकील का कहना है कि एक्टर की बहन ने राम मनोहर लोहिया के डॉक्टर तरुण कुमार से फ़र्ज़ी प्रिस्क्रिप्शन बनवाकर भेजा था और उसमे जो दवाइयां लिखी हुई थीं वो NDPS एक्ट के अंदर आती है जो गैरकानूनी है. इस FIR पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रियेक्ट करते हुए ट्वीट कर लिखा कि – हमे कोई भी चीज तोड़ने वाली नहीं है, झूठी FIR तो बिकुल भी नहीं.
वकील विकास सिंह ने FIR पर दी अपनी प्रतिक्रया
एक्टर के परिवार के वकील विकास सिंह का रिया द्वारा कराये गए एफआईआर पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि रिया इस केस को भटकाने की कोशिश कर रही हैं. जितनी जल्द हो सके रिया की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी. गौरतलब है कि सोमवार को एनसीबी की पूछताछ खत्म होने के बाद रिया मुंबई के बांद्रा थाने में सुशांत के बहन और डॉक्टर पर FIR दर्ज़ करवाया हैं.
ये भी पढ़ें -मुंबई को लेकर कंगना के दिए बयान के खिलाफ Shivsena ने दर्ज कराई शिकायत