सुशांत के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद यह केस एक नया मोड़ ले चुका है. इस केस को लेकर बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस दोनों ही जांच पड़ताल कर रही है. इस केस को लेकर Rhea चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है ताकि यह केस बिहार पुलिस से मुंबई पुलिस को ट्रांसफर किया जाए. बिहार पुलिस ने अब तक इस केस से जुड़े 10 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है. अब खबर आई है कि सुशांत के दोस्त और क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पिठानि ने एक मेल मुंबई पुलिस को भेजा है. इस मेल के जरिए सिद्धार्थ ने सुशांत के परिवार पर गंभीर आरोप लगाया है. वहीं मुंबई पुलिस ने इस केस को लेकर सिद्धार्थ पिठानी से बीते कुछ दिन पहले पूछताछ कर चुकी है.
रिया के खिलाफ बयान देने को लेकर आया दबाव
सिद्धार्थ पिठानी ने मेल के जरिए मुंबई पुलिस तक अपनी बात पहुंचाई है. उन्होंने इस मेल के जरिए मुंबई पुलिस को बताया है कि सुशांत के परिवार वाले उन पर दबाव डाल रहे हैं ताकि वो रिया के खिलाफ झूठा बयान दे. सिद्धार्थ पिठानी द्वारा यह ईमेल मुंबई पुलिस को 28 जुलाई को भेजा गया है. उन्होंने अपने ईमेल में लिखा है कि 22 जुलाई को उनके पास एक कॉन्फ्रेंस कॉल आया. जिसमें सुशांत के ब्रदर इन लॉ, सीनियर आईपीएस ऑफिसर ओपी सिंह, बहन मीतू सिंह समेत एक और कोई चौथा शख्स था. जिस पर सिद्धार्थ से Rhea पर किया गया खर्च को लेकर और सुशांत के बैंक बैलेंस को लेकर सवाल पूछे गए.
ये भी पढ़े, Sushant के जिम ट्रेनर ने किया बड़ा खुलासा, दिसंबर से ले रहे थे सुशांत अजीब दवाइयां
सुशांत के परिवार पर लगाया आरोप
ई-मेल में आगे लिखा हुआ है कि फिर से सिद्धार्थ पिठानी को 27 जुलाई को ओपी सिंह का फोन आया. फोन कर उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस को बयान दें. पिठानी को कहा गया कि जल्द ही एक कॉल जाएगा. मुझे व्हाट्सएप कॉल के जरिए एक कॉल आई थी लेकिन वह कॉल 40 सेकंड के बाद कट गई. मेरा कोई भी बयान दर्ज नहीं किया गया है लेकिन मेरे ऊपर उनके परिवार का दबाव डाला जा रहा है कि Rhea के खिलाफ बयान दे. मुझे रिया के खिलाफ वह सब चीजें बोलने को कहीं जा रही है जिसके बारे में मुझे जानकारी तक नहीं.