रिया ने एक मीडिया इंटरव्यू में अपनी सफाई दी है और कई सारे दावें भी किये हैं. रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सएप चैट से पता चला है की उनका ड्रग डीलर के साथ संपर्क था. बताया जा रहा है की रिया सुशांत को ड्रग्स देती थी लेकिन इंटरव्यू में दिए रिया के बयान के मुताबिक सुशांत पहले से ही ड्रग्स लिया करते थे. इसी के चलते दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत के जीजा Vishal कीर्ति भड़क गए है और अपना बयान सामने रखा है. विशाल ने रिया द्वारा सुशांत के परिवारवालों पर लगाए आरोपों पर भी बात कही है.
विशाल कीर्ति ने खड़े किए सवाल
मिली जानकारी के मुताबिक Vishal कीर्ति ने अपने एक ब्लॉग में रिया चक्रवर्ती के एक मीडिया इंटरव्यू में सुशांत का ड्रग्स लेने के बयान पर भड़के और सवाल खड़े करते हुए लिखा है कि “हम बहुत करीब से पूरे मामले को देख रहे हैं कि किस तरह मीडिया में दिखाया जा रहा है. हमने नोटिस किया कि ड्रग एंगल सामने आने के बाद सीबीआई ने मुख्य आरोपी को समन भेजा. इसके बाद ही मुख्य आरोपी का पीआर मशीनरी एक्टिव हुआ. कानून के मुताबिक आरोपी को अधिकार है कि वो इंटरव्यू दे सकें. हम इंटरव्यू में उनके टोन को देखकर हैरान थे. किसी भी सवाल के बाद जैसे सच जानने की कोई इच्छा ही नहीं थी. यह सब कुछ ऐसा था जिससे उसे एक प्लेटफॉर्म मिल सके”.
विशाल का सुशांत और उनके पिता पर बयान
मीडिया इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती का सुशांत और उनके पिता कृष्ण किशोर सिंह दोनों के बीच के रिश्तें को ठीक ना कहने पर भी Vishal कीर्ति ने लिखा है कि “असल कहानी यह है कि मेरे ससुर, सुशांत और प्रियंका दी के साथ रहने के लिए दिल्ली गए थे. जबकि सुशांत दिल्ली के एक हाई स्कूल में पढ़ रहे थे और प्रियंका दी कॉलेज में थी. मेरे लिए, यह एक पिता की निशानी है जो अपने बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित है. मेरी पत्नी पटना के सर्वश्रेष्ठ हाई स्कूल में भाग ले रही थी और मेरी दिवंगत सास पटना में ही रहती थीं ताकि मेरी पत्नी स्कूल की पढ़ाई पूरी कर सके. मैं देख सकता हूं कि मध्यम वर्ग के माता-पिता अपने बच्चों को सर्वोत्तम अवसरों के लिए बलिदान करने के लिए बलिदान कर रहे हैं और वास्तव में सुशांत के पिता उनके साथ रह रहे थे और उनका समर्थन कर रहे थे”.
ये भी पढ़े, सुशांत केस में अस्पताल कर्मचारी का दावा, सुशांत के गले पर थे 15- 20 सुई के निशान