सुशांत मामले में ड्रग्स का एंगल आने के बाद एनसीबी ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस पड़ताल में व्हाट्सप्प में हुए चैट्स के आधार पर रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और होम मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी कड़ी में रिया के वकील Satish मनशिंदे ने शौविक के तरफ से कई सारे बातों को रखा है. सतीश ने बताया है कि “इलेक्ट्रॉनिक मेसेज के सिवा शौविक के पास से कुछ नहीं मिला है. इनको भी ट्रायल में साबित किया जाना है”.
सतीश ने किया बड़ा खुलासा
एक मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के तहत Satish मनशिंदे ने अपनी बात सामने रखते हुए कई सारे खुलासा भी किया हैं. सतीश ने कहा है कि “ट्रीटमेंट को लेकर हुई बहस के बाद सुशांत ने रिया क घर से सारा सामान लेकर चले जाने को कहा था. उनकी बहन प्रियंका की बताई गई और बिना प्रिसक्रिप्शन की दवाएं लेना चाहते थे.
जिस डॉक्टर ने दवाएं दी थी उसने सुशांत से कभी कंसल्ट नहीं किया था. रिया इस बात पर जोर दे रही थीं कि सुशांत उन 5 डॉक्टर्स का ट्रीटमेंट जारी रखें जिनसे उन्होंने मुंबई में कसंल्ट किया था. उन्होंने ट्रीटमेंट रोक दिया था और दवाएं नहीं ले रहे थे. इसके उलट वह साइकोट्रॉपिक ड्रग्स नियमित रूप से ले रहे थे. डॉक्टर्स ने उन्हें इसके लिए मना भी किया था”.
दिवगंत सुशांत लेते थे ड्रग्स
शौविक और रिया का ड्रग्स से कोई लेना देना नहीं बताते हुए Satish मनशिंदे ने दावा किया है. साथ में उन्होंने सुशांत का ड्रग्स लेना और उनके मानसिक स्थिति का भी आरोप लगाया है. सतीश का कहना है कि “शौविक चक्रवर्ती और रिया चक्रवर्ती ने कभी कोई नारकोटिक/साइकोट्रॉपिक ड्रग नहीं ली. दोनों ब्लड और ड्रग टेस्ट देने के लिए तैयार हैं. सुशांत सिंह राजपूत रिया के जिंदगी में आने के काफी पहले से ड्रग्स ले रहे थे. रिया जानती हैं कि वह 2016-17 में ‘केदारनाथ’ के सेट्स पर भी ड्रग्स लेते थे. यह लत उन्हें रिया से मिलने के बाद नहीं लगी. वह डॉक्टर्स के मना करने के बाद भी ड्रग्स ले रहे थे. सुशांत के डॉक्टर के मुताबिक, उन्हें 20 साल की उम्र से मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम थी.
ये भी पढ़े, मीडिया से परेशान रिया चक्रवर्ती ने पुलिस के पास दर्ज करवाई है शिकायत