जब से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या का केस में रिया चक्रवर्ती का नाम आया है तबसे रिया चक्रवर्ती अपने वकील सतीश मानशिंदे के द्वारा उनके परिवार पर हैरान करने वाला दावा किया है. अंग्रेजी मैगजीन में दिये साक्षात्कार में मानशिंदे ने कहा कि मौत से पहले सुशांत बहुत परेशान थे. वे रो रहे थे और अपने परिवार अपने पास बुला रहे थे. 8 जून को जब उनकी बड़ी बहन साथ रहने के लिए तैयार हो गई तो सुशांत ने Rhea से आग्रह किया कि वे कुछ समय के लिए अपने पैरेंट्स के पास जाकर रहें. ‘सुशांत अपने परिवार को मुंबई बुला रहे थे, ताकि यह बता सकें कि उन्होंने मुंबई छोड़ने का फैसला कर लिया है.
सुशांत को छोड़ने में बिल्कुल सहज नहीं थी
रिया एंग्जाइटी और पैनिक अटैक से जूझ रही थीं, जिसे सुशांत के व्यवहार ने और बढ़ा दिया था. भले ही रिया अपने परिवार के पास जाना चाहती थी, लेकिन वे सुशांत को छोड़ने में बिल्कुल सहज नहीं थी. मानशिंदे ने सुशांत की बहन पर आरोप लगाया कि २०१९ के एक रात Rhea चक्रवर्ती और प्रियंका पार्टी में गई थी. वहां प्रियंका ने शराब पी और पार्टी में शामिल लोगों के साथ अनुचित व्यवहार करने लगी, वहां से रिया, प्रियंका को लेकर घर आ गई. जहां सुशांत और प्रियंका ने अधिक शराब का सेवन की. रिया सोने चली गई क्योंकि उसे अगले दिन शूट के लिए जाना था. मानशिंदे के अनुसार रिया सुशांत के कमरे में सो रही थीं. उसी समय प्रियंका कमरे आकर छेड़छाड़ करने लगी. इस घटना को लेकर रिया हैरान थी. और वह अगले ही दिन सुशांत घर छोड़ कर चली गई. और घटना के बारे में सुशांत को बता दी. जिसके बाद रिया और सुशांत के परिवार के बिच मनमुटाव शुरू हो गया.
सुशांत के फैमिली वकील ने किया खंडन
सुशांत के फैमिली वकील ने खंडन किया और कहा, “मेरा लिमिटेड रिस्पॉन्स यह है कि रिया गलत आरोप लगा रही हैं. सुशांत ने इस घटना के लिए बाद में अपनी बहन से माफी मांगी.१३ दिन पहले विकास सिंह ने अप्रैल २०१९ कि रात कि घटना को साझा की थी, जो रिया कि कहानी से बिल्कुल अलग है. २० अप्रैल कि रात लगभग १० से १२ के बिच रिया ने सुशांत और प्रियंका को, अपने भाई शौविक के बर्थडे पार्टी चलने को कहा सुशांत थके होने के कारण नहीं गये. रिया प्रियंका को लेकर पार्टी में गई. जहां पता चला शोविक का जन्मदिन नहीं है, वे नाइट पार्टी सेलिब्रेशन कर रहे हैं. प्रियंका को शक हो गया Rhea सुशांत का क्रेडिट कार्ड यूज़ करती है. विकास के अनुसार पार्टी से लौटने के बाद प्रियंका सोने चली गई और रिया सुशांत से बातें करती रहीं. जब सुबह यानी 21 अप्रैल को प्रियंका जगी, देखी तो रिया नहीं है. सुशांत गुस्से में था. रिया ने प्रियंका पर आरोप लगाया कि उसके साथ प्रियंका ने बदसलूकी की है. जिसे लेकर सुशांत प्रियंका से खूब झगड़े. प्रियंका दिल्ली लौट गई कई महीनों तक भाई बहन में बात नहीं हुई. नवंबर में प्रियंका से माफी मांगी. मुंबई आने को कहा, यह वही समय था जब उन्होंने SOS भेजा था. सुशांत समझ गये थे, रिया चक्रवर्ती माइंड गेम खेल रही थी.
– दीपक
ये भी पढ़े, पूर्व मैनेजर Ankit ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा-सुशांत को स्टाफ ने मिलकर मारा