बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए आज एक महीना पूरा हो गया है,लेकिन आज भी उनके निधन की खबर पर किसी को भी यकीन नहीं होता. उनके निधन के बाद से ही उनके फैंस,उनके करीबी काफी सदमे में है. वहीं कई लोगों से इस मामले में पूछताछ भी पुलिस द्वारा की जा चुकी है. सुशांत के निधन के बाद से उनकी कथित गर्लफ्रेंड Rhea Chakraborty सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल का शिकार हुईं, लेकिन सुशांत को याद करते हुए रिया चक्रवर्ती ने अपना व्हाट्सएप प्रोफाइल बदला है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह सुशांत को काफी याद कर रही हैं.
रिया चक्रवर्ती ने बदला अपना व्हाट्सएप प्रोफाइल
रिया ने सुशांत को याद करते हुए अपना व्हाट्सएप प्रोफाइल बदला है. उन्होंने अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल में सुशांत के साथ एक ऐसी तस्वीर लगायी है, जिसे देख कर सब कोई हैरान हो जाएंगे. तस्वीर में सुशांत काफी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही सुशांत के साथ रिया भी नजर आ रही है. रिया ने सुशांत के साथ इस फोटो को साझा करते हुए अच्छे पलों को याद किया है. आज सुशांत के निधन का 1 महीने पूरे होने बाद रिया का व्हाट्सएप प्रोफाइल देखकर हर कोई हैरानी में है. सुशांत के निधन के बाद से ही रिया ने सोशल मीडिया से काफी दूरी बना ली थी. एक महीने तक रिया ने सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर नहीं किया था.
दोनों रहते थे साथ
बताया जा रहा है कि सुशांत और Rhea Chakraborty दोनों एक साथ बांद्रा फ्लैट में रहते थे. सुशांत के निधन के 1 हप्ते पहले तक रिया उनके साथ रही थी. उनके गार्ड का कहना है कि रिया सुशांत के निधन से एक हफ्ते पहले गयी थी. सुशांत के निधन के बाद से ही रिया चक्रवर्ती काफी सुर्खियों में आ गई है. सोशल मीडिया पर सुशांत के प्रशंसक उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि सुशांत को रिया ने धोखा दिया. जिस कारण सुशांत ने ऐसा कदम उठाया. वहीं सुशांत के कॉल रिकॉर्ड के अनुसार सुशांत ने अपने आत्महत्या करने से पहले रिया चक्रवर्ती को फोन किया था लेकिन Rhea Chakraborty ने फोन नहीं उठाया था.
ये भी पढ़ें- सुशांत को समर्पित फिल्मेनिया ऑनलाइन मैगजीन का दूसरा अंक
बता दें, सुशांत सुसाइड केस में पुलिस ने रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ कर चुकी है. जिसमें रिया चक्रवर्ती ने बताया है कि वह सुशांत के साथ रिश्ते में थी, साथ ही उन्होंने कहा कि जब सुशांत ने मुझे फोन किया था तब मैं सो रही थी जिस कारण मैं उनका कॉल मिस कर गई. पुलिस ने रिया से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी. जिसमें रिया ने सुशांत से अपने रिश्ते के बारे में, उनके मानसिक स्थिति के बारे में अपना बयान दर्ज करवाया था.