सुशांत के निधन को कई दिन बीत चुके है और अभी तक यह मामला हर समय एक नया मोड़ पकड़ लेता है. कभी उनकी मौत को डिप्रेशन के साथ मापा जा रहा है तो कभी रिया के बर्ताव से परेशान होने से. मामले से संबंधित चीजें भी लोगों से छिप नहीं पाई है. हाल ही में Rhea चक्रवर्ती के फोन कॉल डिटेल्स सामने आई थी. वहीं अब इस से जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है जिसमें पता चला है कि सुशांत की गैरमौजूदगी में रिया चक्रवर्ती घंटों महेश भट्ट से फोन पर बातचीत किया था.
दोनों के रिश्ते पर भी उठ चुके हैं सवाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत के शहर से बाहर जाने पर उनकी गर्लफ्रैंड Rhea चक्रवर्ती अपने करीबी और डायरेक्टर महेश भट्ट के साथ फोन पर लंबी बातचीत करती थी. एक महीने में करीब 92 मिनटों तक एक दूसरे ने मोबाइल पर बात की है. फिल्म निर्देशक ने भी सात बार रिया को कॉल मिलाया था. इंस्टाग्राम पर भी दोनों की एक साथ कई फोटोज पर रिया सवालों के घेरे में खड़ी हुई थी. महेश भट्ट का भी इस सिलसिले में मुंबई पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज हो चुका है. रिया के कॉल रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा बार अपनी मां और भाई शोविक चक्रवर्ती को कॉल किया गया है.
ये भी पढ़े, CBI जांच को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने दिया जवाब, बताया गैरकानूनी
सुशांत को ही रिया ने सबसे कम कॉल किया
Rhea की कॉल डिटेल्स में पहले भी बड़ा खुलासा हो चुका है. पता चला था कि सुशांत और रिया के बीच एक साल में 147 बार कॉल्स के ज़रिए बातचीत हुई थी जो सबसे कम है. इससे कई ज्यादा बार सुशांत के रूममेट सैमुएल मिरांडा, स्टाफ, और अपनी मैनेजर श्रुति मोदी से कॉल पर बात की गई है. इसके साथ ही मुंबई डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पीठानी,और साइकैट्रिस्ट के दो डॉक्टर्स केरसी चावड़ा और परवीन दादाचांजी के साथ कांटेक्ट में रहा करती थी.