सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड को लेकर एक न्यूज़ चैनल ने गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से इंटरव्यू कर उनके ऊपर लगे आरोपों पर कई सवाल पूछे. वहीं उन्होंने सारे सवालों का जवाब भी दिया. उसी दौरान रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की कोस्टार Sanjana सांघी और रोहिणी अय्यर पर खुलासा कर कहा कि संजना ने ‘मी टू’ होने के करीब डेढ़ महीने बाद अपनी सफाई दी थी. और रोहिणी अय्यर हम दोनों के रिलेशनशिप से खुश नहीं थी.
रोहिणी अय्यर को नहीं पसंद थी रिया और सुशांत की रिलेशनशिप
सुशांत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती कई आरोपों से घिरी हैं. और लगातार उनके बयान भी लिए जा रहे हैं. गुरुवार को हुए इंटरव्यू में रिया ने अपनी बात रखते हुए सुशांत की कोस्टार Sanjana सांघी और उनकी एक्स मैनेजर रोहिणी अय्यर के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि जब ‘मी टू’ कैम्पेन शुरू हुआ था तब भी सुशांत के ऊपर संजना सांघी के साथ झूठे आरोप लगाए गए थे. और संजना ने करीब डेढ़ महीने बाद आकर उस पर अपनी सफाई दी थी. अपने ऊपर लगे झूठे आरोपों से सुशांत काफी परेशान थे. साथ ही रिया ने रोहिणी अय्यर के बारे में बताते हुए कहा मुझे सुशांत से उन्होंने ही मिलवाया था. फिर जब हम रिलेशनशिप में आए तो रोहिणी को हमारा रिलेशनशिप पसंद नहीं आया और वह सुशांत को बहुत अजीब मैसेज किया करती थी. इस बात से भी सुशांत काफी परेशान थे. रोहिणी अय्यर सुशांत की कुछ दिनों की एक्स मैनेजर रही थी और दोनों काफी अच्छे दोस्त थे. वो ही सुशांत का पीआर हैंडल करती थी.
सीबीआई कर रही है रिया से पूछताछ
सीबीआई ने रिया से पूछताछ के लिए शुक्रवार यानि आज रिया को डीआरडीओ गेस्ट हाउस बुलाया गया है. वही उनसे सवाल-जवाब जारी है. सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती से काफी लंबी पूछताछ चलेगी. वही सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और रिया का आमना सामना भी कराया जा सकता है.
ये भी पढ़े Shweta सिंह कीर्ति ने रिया के इंटरव्यू के बाद कहा- तुम्हारी इतनी हिम्मत