
रिया चक्रवर्ती को सुशांत केस में दोषी करार गया है. जिसमें एनसीबी उनसे लगातार दो दिन से पूछताछ कर रही है. शुक्रवार को रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को भी एनसीबी ने गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है. तो वहीं Rhea ने मंगलवार को मुंबई में बांद्रा के पुलिस स्टेशन में बहन मीतू और प्रियंका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनको धोखा देने के आरोप लगाए हैं.
रिया ने शिकायत में कहीं ये बातें
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा लगभग 8 घंटे की पूछताछ के बाद मंगलवार को रिया ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में पहुंचकर सुशांत की बहन मीतू, प्रियंका और डॉ तरुण के खिलाफ उनको सुसाइड के लिए उकसाने और षड्यंत्र रचकर सुशांत को धोखा देकर मारने के आरोप लगाएं है.
वहीं Rhea द्वारा दर्ज कराई गई FIR के बाद बांद्रा के पुलिस इंस्पेक्टर प्रभोद कुमार ने केेेस दर किया.
Rhea ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा सुशांत ने 8 जून को वह मैसेजेस दिखाएं जिसमें उनकी बहन प्रियंका ने दवाई की एक लिस्ट भेजी थी. तो मैंने उनसे कहा कि जो डॉक्टर तुम्हारा पहले से ही इलाज कर रहे हैं उसके अकॉर्डिंग ही दवाई लो, पर उन्होंने मेरी बात नहीं मानी और कहा कि जैसा उनकी बहन कह रही है वैसे ही वह दवाई लेंगे. वहीं उन्होंने मुझसे जाने को कहा क्योंकि उनकी बहन मीतू कुछ दिन के लिए रुकने के लिए आ रहीं थी.
एनसीबी करेगी रिया से पूछताछ
डॉक्टर तरुण राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट के एसोसिएट प्रोफेसर हैं. उनके खिलाफ सुशांत के लिए दवाइयां उपलब्ध कराने के आरोप लगाए गए हैं. एनसीबी को Rhea के जवाबों से सहमति न होने के कारण आज फिर उनको पूछताछ के लिए बुलाया गया है. और सूत्रों के मुताबिक उनकी गिरफ्तारी मुमकिन है.

ये भी पढ़ें – हिमाचल के सीएम Jai राम ठाकुर ने किया कंगना रनौत के लिए सुरक्षा का प्रबंध