सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में हुए ड्रग्स खुलासे के बाद लगातार 3 दिन तक एनसीबी द्वारा हुई रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के बाद मंगलवार को उनको गिरफ़्तार कर लिया गया था. वहीं कोर्ट से उनकी ज़मानत की अर्जी को खारिज कर दिया गया था. बुधवार को फिर से Rhea के वकील सतीश मनशिंदे ने ज़मानत की याचिका दायर की जिसपर आज सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी तय किया जायेगा की रिया जेल में ही रहेंगी या घऱ जाएंगी.
ज़मानत पर आज होगा फैसला
मंगलवार को Rhea चक्रवर्ती से ड्रग्स मामले में 3 दिन तक लगातार NCB की पूछताछ के बाद उनको गिरफ़्तार कर कोर्ट ने 14 दिन की जेल के आदेश दिए थे. यानी रिया को 22 सितम्बर तक जेल में रहना होगा और बुधवार को एनसीबी ने रिया को भायखला महिला जेल में शिफ्ट कर दिया है. बुधवार को ही रिया के वकील सतीश मनशिंदे ने जमानत की याचिका दायर की उन्होंने कहा कि रिया निर्दोष हैं. उनको जबरदस्ती इस मामले में फसाया जा रहा है. जिसमें आज गुरुवार को मुंबई सेशन कोर्ट फैसला लेगा की रिया की ज़मानत होगी या नहीं.
बता दें रिया को जेल होने के बाद उनको एक रात एनसीबी दफ़्तर के लॉकअप में ही रोका गया था और दूसरी रात उन्होंने भायखला जेल में गुज़ारी. रिया ने पूछताछ के समय और भी कई बड़ी हस्तिया जो ड्रग माफिया में शामिल हैं उनके भी नाम ली. और अब एनसीबी उन 25 लोगो को जल्द ही समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाएगी.
रिया के साथ एनसीबी ने इनको भी किया गिरफ़्तार
ड्रग्स खुलासे में एनसीबी ने Rhea चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती से भी 4 दिन तक पूछताछ के बाद उनको भी गिरफ्तार किया. वहीं दीपेश सावंत, मिरांडा और कई ड्रग सप्लायर को भी रिमांड पर लेकर इस मामले की तेह तक जाने की कोशिश की गई. एनसीबी ने जांच और छानबीन के बाद हशीश, मरिजुआना जैसे ड्रग्स भी बरामद कर चुके हैं.