सुशांत सिह राजपूत सुसाइड केस दिन-ब-दिन उलझता ही जा रहा है. इस केस की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. सुशांत सिंह राजपूत का केस कहां से शुरु हुआ और आज कहां पर है मानो जैसे पूरा एक जाल है. इसको सुलझाने की कोशिश जारी है. लेकिन इस केस में सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है. हर किसी को रिया पर ही शक है कि कहीं ये सब रिया का ही तो किया नहीं है. अब रिया के सपोर्ट में Swara भास्कर का आना एक बड़ी बात है.
आयुष्मान के बाद स्वरा भास्कर ने किया रिया का सपोर्ट
इस मामले में रिया के साथ साथ रिया के भाई और रिया के दोस्तों से भी पूछताछ जारी है. पिछले दिनों देखा गया कि रिया के सपोर्ट में आयुष्मान खुराना आए थे और अब Swara भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि रिया को एक अजीब और खतरनाक मीडिया ट्रायल का शिकार बनाया जा रहा है. जिसका नेतृत्व एक भीड़तंत्र द्वारा किया जा रहा है. मैं उम्मीद करती हूं कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस ओर ध्यान दिया जाएगा और फर्जी खबर बनाने वालों व साजिश भरी कहानियों की रचना करने वाली रिपब्लिक भारत, न्यूज इंडिया सहित अन्यों पर नकेल कसेगी. Swara भास्कर के इस ट्वीट के बाद उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है जैसे आयुष्मान खुराना को किया गया था. स्वरा के लिए एक यूजर ने लिखा कि स्वरा तुम्हें कितने पैसे मिले हैं रिया को डिफेंड करने के लिए.
रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की
इस केस में अभी तक किसी भी पहलू पर सही गलत बोलना सही नहीं है क्योंकि अभी तक कुछ भी साफ नहीं है. इस बीच रिया चक्रवर्ती ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा है कि मीडिया गलत तरीके से मामले का ट्रायल कर उन्हें दोषी ठहरा रही है. उन्होंने आदालत से ये कहा है कि उनको इस साल के अंत में होने वाले बिहार चुनाव के लिए राजनीतिक एजेंडे के रुप में इस्तेमाल किया जा रहा है.
ये भी पढ़े, Sushant मामले को लेकर रिया की याचिका को सुप्रीम कोर्ट में रखा गया सुरक्षित