Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

रिया चक्रवर्ती के Phone कॉल्स से उठा पर्दा, डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे समेत सुशांत से जुड़े लोगों से था संपर्क

1 min read

रिया और उनके परिवार के खिलाफ सुशांत के पैसों की लेनदेन के आरोप में ईडी अपनी जांच पड़ताल लगातार कर रही है. रिया चक्रवर्ती को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेज बयान दर्ज कराया गया. ऐसे में रिया अपने भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंदरजीत चक्रवर्ती के साथ ईडी दफ्तर पहुंची थी. अब रिया के Phone पर हुई बातचीत का डिटेल्स सामने आया है. जिसमें पता लगा है कि मुंबई डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी उन्होंने कॉन्टैक्ट कर रखा था.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Phone

न केवल डीसीपी बल्कि इनसे भी हुआ संपर्क

सुशांत के निधन के बाद रिया से सिर्फ फोन पर बातचीत ही नहीं की गई बल्कि मुंबई डीसीपी ने संदेश भी रिया को भेजा था. यह भी मालूम पड़ा कि दो बार दोनों ने एक दूसरे को कॉल मिलाया है. इसकी सफाई में मुंबई पुलिस ने बताया कि आधिकारिक कामों के लिए ही उनसे संपर्क बिठाया गया था. सुशांत के अच्छे दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से भी रिया ने करीब 101 बार कॉल्स पर बात की है. इसके अलावा रिया सुशांत के करीबी रूममेट सैमुएल मिरांडा और अपनी मैनेजर श्रुति मोदी से भी कई बार बातचीत कर चुकी हैं. जो कि सुशांत के साथ हुई Phone कॉल्स की गिनती से भी काफी ज्यादा है. ऐसे में यह बेहद हैरान करने वाली बात है कि सुशांत से ज्यादा इन लोगों के साथ रिया जुड़ी हुई थी.

ये भी पढ़े, Rhea देती थी सुशांत को दवा की ओवरडोज, सुशांत मामले में बड़ा खुलासा

साइकैट्रिस्ट भी थे रिया के कॉन्टैक्ट में

दरअसल सुशांत के फार्महाउस मैनेजर ने बताया था कि रिया ने सुशांत को मेंटल हॉस्पिटल में एडमिट कराने का मन बना लिया था. अब इसी से संबंधित एक ओर खुलासा भी हुआ है. जिसमें रिया साइकैट्रिस्ट के दो डॉक्टर्स केरसी चावड़ा और परवीन दादाचांजी से भी संपर्क किया करती थी. अभी फ़िलहाल किस कारण और मकसद से किया करती थी ये तो सामने नहीं आया है.

Simran Sachdeva