![](https://www.filmaniaentertainment.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200807-WA0044.jpg)
रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दायर पर फिलहाल रिया से पूछताछ की प्रक्रिया जारी है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें समन भेजा था जिस पर उन्होंने पहले तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देकर स्थगित करने का अनुरोध किया. लेकिन ईडी के अर्जी खरिज करने पर उन्हें उपस्थित होना ही पड़ा. इसके साथ ही रिया चक्रवर्ती के CA को भी सवाल जवाब के सिलसिले पर नोटिस जारी किया गया था. लेकिन उनकी उपस्थिति नहीं हुई है.
![filmania magazine https://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ CA](https://www.filmaniaentertainment.com/wp-content/uploads/2020/06/filmania-ad-40.jpg)
रिया के अलावा इन लोगों से पूछताछ जारी
रिया के CA बुलावे के बाद भी आफिस में हाजिर नहीं हुए है. और उनकी इससे संबंधित कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. चूंकि उन्हें एक नहीं बल्कि दो बार बुलावा भेजा था. जिस वजह से अब ईडी कड़ा रुख अपना सकती है. हालांकि सुशांत के सीए अपना बयान दर्ज करा चुके है. रिया चक्रवर्ती के अलावा उनकी मैनेजर श्रुति मोदी से भी पैसों के मामले से जुड़ी पूछताछ की जा रही है. भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंदरजीत चक्रवर्ती भी दफ्तर में रिया के साथ मौजूद थे. भाई शोविक से दो घंटो तक सवाल जवाब किए गए. रिया के ईडी को सहयोग न करने की बात भी सामने आ रही है. उन्होंने सवालों के उत्तर में याद न आने का हवाला दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया ने अपने बयान में बताया कि सुशांत के बैंक एकाउंट्स से 15 करोड़ की ट्रांसक्शन की बाते मनगढ़ंत है. मैंने भी 7 फिल्में की है और काम से ही पैसा कमाया है.
ये भी पढ़े, Sushant केस की जांच करने गए बिहार के आईपीएस अधिकारी को बीएमसी ने क्वारंटीन से छोड़ा
पैसो को हड़पने का लगा है आरोप
दरअसल रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर सुशांत के पिता के के सिंह ने 15 करोड़ के संदिग्ध लेनदेन का आरोप लगाया था. जिस वजह से ईडी प्रूफ ढूंढने की कोशिश कर रही है. पूछताछ में संपत्ति से लेकर रिया और उनके परिवार के बैंक डिटेल्स तक की जानकारी जुटाने पर ध्यान दे रही है. इसी को लेकर रिया से 5-6 घन्टे तक पूछताछ के सिलसिले को बढ़ाया गया.