सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रोजाना नए खुलासे होते जा रहे हैं. लगातार लोगों से बयान भी लिए जा रहे हैं. हाल ही में लिए गए Rhea चक्रवर्ती से एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि सुशांत की मां भी मानसिक बीमारी का शिकार थी. साथ ही उन्होंने डीजीपी वाली औकात की बात पर भी जवाब देते हुए कहा मेरी औकात यह है कि ‘मैं सुशांत से प्यार करती हूं’.
रिया ने सुशांत के मां को लेकर की बात
सुशांत की मौत के बाद न जाने अब तक कितने लोगों से बयान लिए जा चुके हैं. जिसमें रिया चक्रवर्ती को भी उनके ऊपर लगे आरोपों पर भी बयान लेने के लिए कई बार बुलाया गया है. गुरुवार को न्यूज़ चैनल द्वारा हुए इंटरव्यू में Rhea चक्रवर्ती ने कहा कि सुशांत की मां भी मानसिक तौर से बीमार थी. वो अपनी मां के काफी करीब थे और उनको याद भी बहुत करते थे. साथ ही रिया ने बताया कि सुशांत और उनके पिता के अच्छे संबंध नहीं थे क्योंकि उनके पिता युवा उम्र में मां को छोड़कर चले गए थे. और वह अपने पिता से 5 साल तक मिले भी नहीं थे. इसी वजह से डिप्रेशन में आकर उनकी मां की मौत हो गई. वहीं पटना के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अपने एक बयान में कहा था कि रिया की औकात ही क्या है? जिस पर रिया ने नाम ना लेकर जवाब देते हुए कहा कि मेरी औकात यह है कि मैं सुशांत से प्यार करती हूं.
के के सिंह ने की गिरफ्तारी की मांग
सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में Rhea चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. साथ ही उन्होंने अपने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने पर रिया पर आरोप भी लगाए थे. अब के के सिंह ने रिया को बेटे की हत्यारिन बताते हुए उनको और पूरी टीम को गिरफ्तार करने की बात कही है.
ये भी पढ़े सुशांत रिया मामले में बड़ी खबर, Gaurav आर्या ने ड्रग डीलर के इलज़ाम को बताया गलत