सुशांत के निधन के बाद उनके फैंस उनके आखिरी फिल्म Dil Bechara के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि यह इंतजार अब खत्म हो चुका है. जी हां, सुशांत की फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर आज यानी 6 जुलाई को रिलीज चुका है. यह फिल्म सुशांत के प्रशंसकों और उनके चाहने वालों के लिए काफी खास है, क्योंकि इस फिल्म के बाद अब कभी भी सुशांत किसी फिल्म में देखने को नहीं मिलेंगे. इस फिल्म को डिज्नी हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज किया जाएगा.
फैंस को ट्रेलर का था बेसब्री से इंतजार
जबसे फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान किया था. तब से सुशांत के फैंस उनके इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. हालांकि उनके प्रशंसकों की ख्वाहिश थी कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर यानी सिनेमाघरों में रिलीज हो इसके लिए सोशल मीडिया में कई कैंपेन भी चले, लेकिन आज की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज करने का निर्णय लिया गया. सुशांत हमेशा से अपनी अदाकारी से प्रशंसकों का दिल जीतते रहे, लेकिन इस बार उनकी यह फिल्म करोड़ो दर्शकों के दिल में उतरने वाली है. जब से उनकी निधन हुई तब से उनके फैन सदमें में है. हर कोई उनकी आखिरी फिल्म को देखना चाह रहा है.
डिजनी हॉटस्टार पर दी गई थी ट्रेलर की जानकारी
Dil bechara फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी डिज्नी हॉटस्टार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी. जानकारी देने के बाद ट्विटर पर हैशटैग Dil Bechara ट्रेंड की लहर दौड़ पड़ी. रविवार 5 जुलाई को पोस्टर रिलीज करते हुए डिज्नी ने लिखा कि हर लव स्टोरी खूबसूरत होती है, लेकिन यह हमारी सबसे पसंदीदा है. आ रहा है दिल बेचारा का ट्रेलर कल. बने रहिए हमारे साथ. ट्रेलर रिलीज की खबर के बाद सुशांत और उनके फिल्म के प्रति लोगों की उत्सुकता साफ तौर पर देखी जा सकती थी. सोशल मीडिया में इसका पोस्टर खूब शेयर हो रहा था.
ये भी पढ़ें- सुशांत को समर्पित फिल्मेनिया ऑनलाइन मैगजीन का दूसरा अंक
फिल्म के ट्रेलर में हम देख सकते हैं कि इस फिल्म में सुशांत ने एक ऐसे पार्टनर का किरदार निभाया है,जो अपनी प्रेमिका का साथ हर वक्त देता है. वहीं सुशांत के साथ संजना सांघी ने भी ट्रेलर में प्यारी लग रही हैं. यह फिल्म एक लव स्टोरी पर आधारित है. ये हॉलीवुड फिल्म ‘द फाल्ट इन आवर स्टार’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.
फिल्म में जीवन पर आधारित एक बहुत ही प्यारी लाइन कही गई है – “जन्म कब लेना है, मरना कब है. यह हम डिसाइड नहीं कर सकते. पर कैसे जीना है? वह हम डिसाइड कर सकते हैं. “
Ruma Singh