सुशांत सुसाइड केस में CBI ने अपनी छानबीन शुरू कर दी है. वह इससे जुड़े लोगों से लगातार पुछताछ कर रही है और बयान ले रही है. जिससे अब कई छुपे राज खुल कर सामने आ रहे हैं. इस कड़ी में सीबीआई ने सुशांत के कुक नीरज, उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और हाउसकीपर दीपेश सावंत से भी पूछताछ की. लेकिन उनके जवाब में समानता न होने के कारण सीबीआई टीम को संतुष्टि नहीं मिली है और इस कारण सीबीआई एक बार फिर तीनों को लेकर पहले सुशांत के फ्लैट और फिर बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची.
सीबीआई ने की फिर सुशांत के घर की जांच
रविवार को सीबीआई ने सुशांत के कुक नीरज, दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और हाउसकीपर दीपेश सावंत से पूछताछ की. लेकिन उनके बयानों से संतुष्टि ना मिलने के कारण CBI एक बार फिर तीनों को लेकर सुशांत के बांद्रा के फ्लैट पर पहुंची. जिसमें वहां उन्होंने करीब 3 घंटे से ज़्यादा देर तक अपनी जांच की. सुशांत के घर से निकलने के बाद सीबीआई तीनों को बांद्रा पुलिस स्टेशन भी लेकर गयी. सीबीआई अपनी जांच में 13 और 14 जून के दिन हुई घटना क्रम के बारे में लोगों से पूछताछ कर रही है. अभी उनका मकसद यह जानना है कि सुशांत की मौत किन परिस्थितियों में हुई थी और उनकी मौत से लोगों का आखिर क्या फायदा हो सकता है?
मकान मालिक से पूछताछ
CBI टीम ने सुशांत के मकान मालिक संजय लालवानी से भी पूछताछ की. जिसमें पता चला कि सुशांत ने बांद्रा में मोंट ब्लेंक अपार्टमेंट में छठी और सातवीं फ्लोर के 4 फ्लैट 2 नवंबर 2019 से 2022 तक बुक करा रखे थे. जिसका हर महीने का किराया 4, 50000 था, जो हर साल 10% बढ़ता था. सीबीआई ने यह भी जानकारी ली कि वह अपना पेमेंट ऑनलाइन करते थे या कैश.
बता दें शनिवार को सीबीआई ने अपनी टीम के साथ सुशांत के बेडरूम में क्राइम सीन को रिक्रिएट भी किया था और उनके घर की छत पर भी जाकर अपनी जांच की थी और कुछ फोटो और वीडियोज भी ली थी.
ये भी पढ़े आमिर खान और Alia भट्ट की वजह से ट्रविटर पर ट्रेंड कर रहा