– रुमा सिंह
कोरोना वायरस की महामारी से आमजन काफी परेशान है उनकी परेशानी को दूर करने के लिए फिल्म जगत से जुड़े कई एक्टर लगातार मदद कर रहे हैं इसमें पैडमैन एक्टर अक्षय कुमार का भी नाम शामिल है.
अक्षय कुमार ने अपने फिल्म पैडमैन के माध्यम से समाज के सामने महिलाओं से जुड़ी मासिक शारीरिक समस्या को तो उजागर किया ही था, लेकिन फिल्म के बाद अब रियल लाइफ में भी पैडमैन बन कर महिलाओं की मदद कर रहे है.
हाल ही में अक्षय कुमार ने ट्वीट करके बताया है कि लॉकडाउन में आसानी से महिलाओं तक पैड्स की उपलब्धता हो पाए, जिसके लिए उन्होंने सैनिटरी पैड देने की मुहिम शुरू की है .
इस मुहिम के तहत अक्षय कुमार मुंबई में हर रोज समर्पण नाम की एनजीओ के साथ मिलकर जरूरतमंद महिलाओं को 10,000 सैनिटरी पैड्स मुहैया कराएंगे.
वही समर्पण एनजीओ की फाउंडर डॉक्टर रुमा भार्गवा ने पिंकविला से बात करते हुए बताया कि भारत में केवल 42% महिलाएं ही पैड का इस्तेमाल करती है, इतने कम संख्या में पैड्स का उपयोग होने का कारण उपलब्धता की असमर्थता, जागरूकता की कमी हो सकती है जिस कारण इस मुहिम की शुरुआत की गयी है.