Fri. Apr 26th, 2024

It’s All About Cinema

Ravi किशन ने बताया अपने संघर्ष की कहानी, आखिरी क्यों मुंबई में हटाना पड़ा नाम से शुक्ला

1 min read

गोरखपुर से भाजपा सांसद और भोजपुरी कलाकार रवि किशन ने जबसे संसद में बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स कनेक्शन का मुद्दा उठाया है. तबसे उन्हे बॉलीवुड के कुछ लोगों ने विरोध किया तो कुछ ने इनका समर्थन किया हैं. इसी बीच रवि किशन ने अपने संघर्षो के दिनों को याद किया है और किस तरह उन्हें किस दौर से गुजरना पड़ा था. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जन्में Ravi किशन का पूरा नाम रवि किशन शुक्ला हैं. इन्होंने मुंबई का रुख अपने पिता की पिटाई से नाराज होकर कर किया था.

 Ravi filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

शुक्ला हटाने के कारण को रखा सामने

मीडिया से बात करते हुए Ravi बताते हैं कि मुंबई में उत्तर प्रदेश के लोगो को भैया कहकर बुलाया जाता है. मुंबई में भैया दूधवाले, ठेलेवाले और अन्य छोटे-मोटे कामों के लिए पहचाने जाते हैं. वहां पर भैया को बहुत ही तुच्छ नजरों से देखा जाता है. रवि किशन आगे कहते हैं कि मुंबई में एक लड़ाई हो गयी थी जिसके दौरान मुझसे कहा गया था कि मुझसे मेरे मान से शुक्ला हटाना पड़ेगा. पिता का नाम अपने नाम के आगे से हटाने से ज्यादा दुखद और क्या हो सकता है. रोजी रोटी के लिए मुझे ऐसा करना पड़ा था. मैंने अपने नाम से शुक्ला हटा दिया. पैसा न होने से कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था ये एक लम्बी कहानी है.

बॉलीवुड ड्रग्स पर रवि किशन का बयान

बॉलीवुड में हो रहे खेमेबाजी पर Ravi किशन बोलते हैं कि खेमेबाजी नहीं होनी चाहिए, सरकार का समर्थन करना चाहिए. इसी में सभी के बच्चो के भविष्य है. सभी गन्दी मछलियों को पकड़ना पड़ेगा, सिनेमा एक बहुत बड़ा माधयम है. पहले ऐसा नहीं था ये पिछले आठ दस सालो में बहुत बढ़ गया है, गांव और फिल्मो में भी ये बहुत तेजी से आया है. रवि किशन ने दोषियों को निशाना साधते हुए कहा, ‘हमारी सरकार बहुत मजबूत हैं, एनसीबी, सीबीआई, पुलिस प्रशासन एक-एक को चुन-चुन के निकालेंगे. एजेंसियां उन्हें चुन के निकलेंगी जो भी इसे बर्बाद कर रहे हैं और ऐसे लोगों को संरक्षण दे रहे हैं जो निर्दोष हैं उनसे मेरा वादा है कि उन्हें कुछ नहीं होगा.

ये भी पढ़े, Disha सालियान केस में आई विटनेस का दावा, मौत से पहले हुआ था दुष्कर्म

मृत्युंजय चौधरी