Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

Ravi kishan Birthday/ अभिनय से राजनीति तक के सफर में रवि किशन

1 min read

17 July 1969 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जन्मे रविंद्र श्यामनारायण शुक्ला जो जाने जाते हैं Ravi Kishan के नाम से, आज उनका जन्मदिन है. अभिनेता रवि किशन भारतीय बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं. रवि किशन की पत्नी का नाम प्रीति किशन है. वो 3 बेटियों और 1 बेटे के पिता भी है. आज उनकी एक सफल अभिनेताओं में गिनती होती है, भोजपुरी, हिंदी साहित साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. उनके संघर्ष ने उन्हें आज इस मुकाम तक लाया है जहां वो अपने पहचान के दम पर राजनीति में भी अपनी सक्रियता दर्शा रहे हैं

Ravi Kishan

कैरियर से जुड़ी कुछ बातें

रवि किशन ने कुछ रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया था, जैसे 2006 में आई ‘बिग बॉस’ के पहले एपिसोड में दिखे थे, फिर 2005 में ‘झलक दिखला जा’ के सीज़न 5 में बतौर प्रतियोगी के रूप में भी दिखे थे. साथ में ऐसे कुछ और शो में भी नज़र आ चुके है. केवल बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि छोटे पर्दो में ‘हवाएं’, ‘जय हनुमान’, जैसे कुछ और टीवी धारावाहिकों में भी काम करते हुए नज़र आये थे. Ravi Kishan ने अपनी पहली तमिल फिल्म ‘मोनिशा एन मोनालिसा’ के साथ-साथ 2017 में आयी अपनी पहली कन्नड़ फिल्म ‘हब्बुली’ में भी काम किया. इसके आलावा वह तमिल फिल्मों में भी अभिनय करते हुए नजर आए. 2013 में कुछ टीवी शोज में बतौर जज के रूप में भी दिखे थे. उनका शो ‘राज पिछले जन्म का’ बहुत पॉपुलर रहा था. इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड ब्लॉकब्लस्टर फिल्म ‘स्पाइडर मैन’ के एक किरदार की आवाज़ को भी डब किया था. वहीं 2003 में आयी मूवी ‘तेरे नाम’ और उनकी भोजपुरी फिल्म ‘कब होई गवनवा हमार’ के लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिल चुके हैं. साथ में उन्हें भोजपुरी सिनेमा के मोस्ट पॉपुलर एक्टर के अवार्ड से भी नवाज़ा गया था.

Devdas फिल्म के 18 साल पूरे होने पर माधुरी दीक्षित ने किया सरोज खान को याद

अभिनय जगत से राजनीति तक का सफर

Ravi Kishan 2014 में इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) में शामिल हुए थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के जौनपुर से 2014 में चुनाव लड़ा था. फिर उन्होंने (INC) छोडकर फरवरी 2017 को वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़ गए. 15 अप्रैल, 2019 में बीजेपी द्वारा 2019 के आम चुनाव के लिए निकाले गए उम्मीदवारों की सूची में रवि किशन का नाम गोरखपुर लोक सभा के चुनाव में शामिल था. उन्होंने यह चुनाव समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रामभुआल निषाद के साथ लड़ा था और यह चुनाव भी जीत गए थे. Ravi Kishan अपने जीवन में एक अच्छे कलाकार के साथ-साथ एक सफल राजनेता भी हैं.

Divyani Paul