बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने का कारण लोगों ने नेपोटिज्म को माना है. दिवगंत सुशांत के निधन के बाद पूरा बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर एक बड़ा विवाद चल रहा है. यही नहीं बॉलीवुड में चल रहे भाई-भतीजावाद के खिलाफ कई कलाकारों ने अपने साथ हुए भेद-भाव को भी सामने रखा है. नेपोटिज्म को लेकर कुछ दिन पहले अभिनेता Ranvir शौरी भी अपनी बात रखते हुए सामने आए. अब फिर से सुशांत को याद करते हुए एक मीडिया रिपोर्ट के जरिए उन्होंने अपने साथ बॉलीवुड में हुए भेद-भाव के अनुभव को व्यक्त किया है.
रणवीर शौरी भी हुए नेपोटिज्म के खिलाफ
एक मीडिया रिपोर्ट के तहत वीजे और बॉलीवुड के अभिनेता Ranvir शौरी ने नेपोटिज्म और अपने साथ हुए भेद-भाव को लेकर अपना अनुभव को शेयर किया है. उन्होंने कहा कि “बॉलीवुड में इस समय जो बहस चल रही है उस पर न सिर्फ मुझे खुलकर बात, अपने विचार रखने चाहिए बल्कि मुझे ऐसा लगता है कि हर किसी को इस बारे में खुल कर अपनी बात रखनी चाहिए. उनका यह भी कहना है कि “सभी को इस विषय में सच्चाई बतानी चाहिए, मुझे अपना सत्य बोलना चाहिए क्योंकि सबके अपने अलग-अलग अनुभव होते हैं, जैसे मेरा अपना सच है और मैं अपने हिस्से का सच सबके सामने ला सकता हूं. वैसे ही हर किसी के पास अपने सच्चे अनुभव हैं”. आगे उन्होंने कहां कि “मुझे लगता है कि सुशांत की मृत्यु के साथ, इस इंडस्ट्री में फैले हुए अंधकार पर अब रोशनी पड़ रही है, क्योंकि किसी भी व्यवस्था में जब अत्यधिक मात्रा में अन्याय और असमानता होने लगती है तो सच का सामने आना जरूरी हो जाता है. फिर उन्होंने कहा, “जब कुछ ऐसा हो रहा होता है तो लोगों को सामने से खुलकर बात करने की जरूरत है. आप यह सिर्फ बाहर से देखकर नहीं कह सकते कि इसमें क्या चल रहा है”.
ये भी पढ़े, सुशांत का जाना हम जैसे एक्टर्स के सपनों का मर जाना है: दुर्गेश कुमार (Durgesh Kumar)
सुशांत को याद कर भावुक हुए रणवीर
निर्देशक अभिषेक चौबे की फिल्म ‘सोनचिरैया’ में Ranvir शौरी ने दिवगंत सुशांत के साथ बतौर सह कलाकार काम किया था. सुशांत को याद करते हुए उन्होंने भावुक होकर कहा कि “सुशांत अब हमारे बीच में नहीं हैं ऐसे में ‘सोनचिरैया’ को फिर से देखना वाकई बहुत मुश्किल होगा. वह फिल्म कुछ और बन गई है, ‘सोनचिरैया’ को पहले की तरह देखना मेरे लिए आसान नहीं होगा”. फ़िलहाल राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लूटकेस’ में भी अभिनेता Ranvir शौरी नजर आने वाले है. फिल्म को लेकर वह काफी उत्सुक है और कहा “जब तक किसी मूवी में आपने जो काम किया है वह दर्शकों तक नहीं पहुंचता है और उस पर आपको प्रतिक्रिया नहीं मिल जाती है. तब तक वह अनुभव और काम अधूरा है”. उन्हें पूरा उम्मीद है की दर्शकों को काफी पसंद आएगा और फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिलेगा.
Divyani Paul