- मुंबई ब्यूरो
निर्माताओं ने हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘Animal’ का टीज़र जारी किया, जो स्क्रीन पर एक अदम्य उग्रता पैदा कर रहा है, और अब यह टीजर फिल्म को लेकर लोगों की जिज्ञासा को और बढ़ावा दे रहा है. रणबीर कपूर अभिनीत इस फिल्म की एक संक्षिप्त झलक, फिल्म की रॉ पॉवर, साज़िश और वाइल्ड नेचर को दर्शाने में पूरी तरह कामयाब रहा है. दिलचस्प बात यह है कि आज रणबीर कपूर का जन्मदिन भी है और टीज़र जारी होने से इस अवसर पर उत्साह की एक अतिरिक्त परत जुड़ गई है. Sandeep Reddy लिखित यह फिल्म करीब 100 करोड़ + बजट पर बनी है.
एनिमल एक cinematic wildfire है जो निश्चित रूप से आपको एक ऐसे दायरे में ले जाएगी जहां रोमांच और जुनून टकराते हैं. यह थ्रिलर ड्रामा भूषण कुमार द्वारा निर्मित है, जिसमे अनिल कपूर, रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे शानदार कलाकार भी शामिल हैं औरफिल्म में बॉबी देओल villain का रोल निभाते दिख रहे है, जो की काफी इंटरेस्टिंग है.
Film Review Fukrey 3: उम्दा इंग्रेडिएंट्स के बावजूद फीकी रेसिपी
टीज़र के माध्यम से कहानी की झलक दिखाई दी जो की एक पिता और पुत्र के कठिन रिश्ते और अन-बन को दर्शाती है ,फिर भी इसके बावजूद बेटा (रणबीर) अपने पिता को “दुनिया के सबसे अच्छे पिता” कहता है. यह फिल्म 1 दिसंबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम में सिनेमा घरो मे रिलीज होगी.
Animal का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की T- Series, मुराद खेतानी के सिने 1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा किया गया है.
1 thought on “रणबीर कपूर की फिल्म “Animal” का टीजर हुआ रिलीज़”
Comments are closed.