फिल्म बाहुबली में शानदार एक्टिंग करने वाले ‘भल्लालदेव’ के रोल से फेमस हुए Rana दग्गुबाती अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज के साथ सात फेरे लेने वाले हैं. इन दिनों दोनों के परिवार में धूमधाम से शादी की तैयारी चल रही है. वहीं राणा दग्गुबाती गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज दोनों 8 अगस्त को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस बात पर फैंस उनको अपना प्यार दे रहे हैं.
शादी मे होंगे यह मेहमान
एक्टर Rana दग्गुबाती और उनकी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज शादी के बंधन में बंधकर हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी राणा दग्गुबाती के पिता सुरेश बाबू ने दी है. उन्होंने बताया की दोनो 8 अगस्त को सात फेरे लेकर शादी के बंधन मे बंध जायेंगे. वहीं मिहीका और राणा दोनों अब शादी की तैयारियां में व्यस्त है. और अब दोनों परिवार में शादी की तैयारियां शुरु हो चुकी है. साथ ही पता चला कि कोरोना के चलते सरकार की जारी हूई गाइडलाइन्स को फ़ॉलो करकर ही सभी रस्में की जाएंगी. और शादी में सिर्फ दोनों तरफ के परिवार और कुछ ख़ास मेहमान ही शामिल होंगे. वहीं शादी दोनों परिवार के रस्मो रीवाज से हैदराबाद मे होगी.
सेलिब्रेटी का आ रहा है रिएक्शन
Rana दग्गुबती और मिहिका की शादी को सुनकर सेलिब्रेटी लगातार अपना प्यार और शुभकामनायें दें रहे हैं. वहीं अनिल कपूर ने राणा को शुभकामनायें दी लिखा बधाई हो मेरे हैदराबाद वाले बेटे. इससे पहले 21 मई को दोनों की रोका सेरेमनी हुई थी जो बहुत धूमधाम से मनाई गई थी. और उसके कुछ पिक्चर्स इंस्ट्राग्राम पर देखने को मिले थे. जिसमें मिहीका ने अपने रोके की खबर देते हुए शादी के बारे मे भी बताया था.