Fri. Apr 19th, 2024

It’s All About Cinema

Purnia में दिवगंत सुशांत के नाम पर चौक और सड़क का किया गया नामाकरण

1 min read

बॉलीवुड के युवा अभिनेता दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से हर कोई उन्हें अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी कड़ी में Purnia के नगर निगम की मेयर सविता देवी ने भी आगे बढ़कर अपनी ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी. मेयर सविता देवी ने पूर्णिया के मशहूर फोर्ड कंपनी के गोल चक्कर वाली चौक का नाम बदलकर ‘सुशांत सिंह राजपूत’ चौक कर दिया है, साथ में बिहार के मधुबनी वाली सड़क जो माता चौक तक जाती है. उस सड़क का भी नाम बदलकर अब ‘सुशांत सिंह राजपूत’ पथ कर दिया गया है. ये दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी है क्योंकि सुशांत बिहार के Purnia के रहने वाले थे.

ऐश्वर्या राय और आराध्या की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट आई, दोनों कोरोना पॉजिटिव

चौक से जुड़ी तस्वीरें एवं वीडियो हो रही है वायरल

Purnia के चौक और सड़क का नाम सुशांत के नाम पर बदलने के बाद उससे जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीरें और वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत के नाम का बोर्ड दिखाई दे रहा है . सड़क पर लोगों ने भी इसे श्रद्धांजलि के तौर पर खूब जोर शोर के साथ इस बात की खुशी मनाई है. Purnia की मेयर सविता देवी द्वारा चौक के उद्घाटन की तस्वीरें भी सामने आयी है. हर कोई इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसकी खूब प्रशंसा कर रहा है.

purnia

सुशांत के इन्साफ के लिए सीबीआई जांच की हो रही मांग

बता दें, कि बीतें 14 जून को अपने मुंबई के फ्लैट में सुशांत ने आत्महत्या कर लिया था. पुलिस द्वारा किया गया हर एक पड़ताल में कोई साबुत न मिलने पर इसे आत्महत्या ही बताया गया है.वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन लगातार कर रही है. सुशांत के कई चाहने वालों ने सुशांत के इन्साफ के लिए सीबीआई की जांच की मांग भी की है . इसके चलते Purnia के मेयर सविता देवी ने भी बिहार और भारत सरकार से सीबीआई जांच के मांग की निवेदन की है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार को भी एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि “मुझे भारत व बिहार सरकार पर पूरा भरोसा है कि सरकार सीबीआई जांच की अनुमति जरूर देगी”.

filmania youtube https://bit.ly/2UmtfAd

Divyani Paul