Thu. Mar 28th, 2024

It’s All About Cinema

psychological autopsy करेगी सुशांत मामले में सीबीआई

1 min read

सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुशांत मामले में सीबीआई जांच के फैसले के बाद सीबीआई अपनी जांच तेजी से कर दी है. केस से जुड़े कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. अब खबर आ रही है कि सीबीआई इस मामले में psychological autopsy करेगी जिसकी जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में सीबीआई को सौंपी थी. मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण की जानकारी सोमवार को सामने आई है. सीबीआई के सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी द्वारा की गई जांच में सुशांत के जीवन के हर एक पहलू की विस्तृत जानकारी शामिल होगी. इसमें सुशांत के सोशल मीडिया पर किया हुआ पोस्ट, व्हाट्सएप चैट, परिवार, दोस्त के बातचीत को भी शामिल किया जाएगा.

इससे पहले दो केस में की जा चुकी है यह जांच

psychological autopsy जैसे जटिल जांच तीसरी बार अपनाया जाएगा. ऐसी जांच पहले दो बार की जा चुकी है जिसमें सुनंदा पुष्कर मामला और दिल्ली में हुई बुराड़ी सामूहिक आत्महत्या शामिल हैं. सीबीआई जांच के तहत अभिनेता के मिजाज, व्यवहार साथ ही व्यक्तिगत पहचान जानने के लिए भी यह जांच की जाएगी. ताकि सुशांत के मृत्यु के दिन उनके मानसिक स्थिति का एक समग्र चित्र बनाया जा सके. बताया जा रहा है कि यह दिमाग का पोस्टमार्टम करने जैसा होगा. जिससे कई बातें सामने खुलकर आएगी.

filmania youtube https://bit.ly/2UmtfAd psychological autopsy

सीबीआई जाएगी आज फिर सुशांत के फ्लैट

सोमवार को सीबीआई द्वारा कुक नीरज और सिद्धार्थ पिठानी से 11 घंटे तक पूछताछ की गई है. लेकिन उनका बयान फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार काफी अलग है जिस कारण सीबीआई आज फिर सुशांत के फ्लैट पर जाकर छानबीन करेगी. इस मामले में सिद्धार्थ का बयान काफी अहम है क्योंकि सुशांत के साथ वो काफी समय से उनके फ्लैट पर रह रहे थे. वही उनके निधन के समय भी सिद्धार्थ ने ही सुशांत का बॉडी पंखा से लटकते हुए उतारकर बेड पर रखा था. सिद्धार्थ ने सीबीआई के द्वारा दिए गए बयान में कई बातों का जिक्र किया है. रिया और सुशांत के संबंधों को लेकर भी कई खुलासा किया है. अब यह मामला दिन प्रतिदिन उलझता ही जा रहा है जिस तरह से सिद्धार्थ और कुक नीरज के बयान में अंतर पाया जा रहा है.

रुमा सिंह