Fri. Apr 19th, 2024

It’s All About Cinema

Priyanka Chopra Birthday/ देसी गर्ल-विदेशी बहु, पढ़ें प्रियंका पर खास रिपोर्ट

1 min read

मिस वर्ल्ड के सफर से लेकर बॉलीवुड व हॉलीवुड में अपनी कलाकारी व सुंदरता से अपने प्रशंसकों के दिलों पर राज करने वाली देसी गर्ल यानी Priyanka Chopra का आज जन्मदिन है. 1982 में जन्मी प्रियंका आज अपना 38 वां जन्मदिन मना रही है. हर बार की तरह से इस बार का जन्मदिन उनका बहुत खास है वो, इसलिए कि उनके बर्थडे पर उनके पति निक जोनस का भरपूर साथ मिल रहा है. इन सब के बीच एक परेशानी यह भी है कि देश के मौजूदा स्थिति को देखते हुए उनका बर्थडे बड़े अंदाज में सेलिब्रेट नहीं किया जा रहा. बॉलीवुड में आज भले स्टार किड्स का जलवा है मगर प्रियंका चोपड़ा आज भी इन सब को पार करते हुए सबसे ऊपर के लिस्ट में अपनी जगह बरकरार रखी है. प्रशंसकों के दिल में आज भी उनके लिए वही प्रेम है जो पहले हुआ करती थी. एक समय था जब प्रियंका बॉलीवुड में लगातार फिल्में करके अपनी काबिलियत की परचम लहरा रही थी. आज भले वह बॉलीवुड के पर्दे पर ज्यादा नहीं दिखती मगर जब भी आती प्रशंसकों का दिल जीत लेती. जन्मदिन पर भले उनकी उम्र बढ़ती जा रही है लेकिन उनकी सुंदरता में आज भी वही नूर है, जो पहले हुआ करती थी. आज भी वह उतनी ही आकर्षक दिखती है. प्रियंका में खास बात यह है कि वह सिर्फ अभिनेत्री ही नहीं बल्कि गायिका और निर्माता भी है. उनके जन्मदिन पर आज हम उनके जिंदगी के पिछले पन्नों को पलटते हुए वह सारी बातों से रुख करेंगे जो प्रशंसकीय बनी रही है.

फिल्मी कैरियर

बात करते हैं हम उनके कैरियर की, फिल्मी जगत में कैरियर अजमाने में Priyanka Chopra को शुरुआती दिनों में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. उनका बैकग्राउंड भी बॉलीवुड से नहीं रहा मगर फिर भी उन्होंने अपनी अदाकारी से वह जगह हासिल किया, जो तारीफ के काबिल है. वर्ष 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी प्रियंका को सबसे पहले हिंदी सिनेमा में अब्बास मस्तान की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म हमराज के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन किसी कारण की वजह वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकी. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम अपनी तमिल फिल्म शमिजन से रखा. जिसमें उनके ऑपोजिट विजय नजर आए थे. हिंदी सिनेमा में उन्होंने अपना डेब्यू द हीरो लव स्टोरी ऑफ अस्पाई से की थी. इस फिल्म में कई कलाकारों के साथ काम करने के बाद भी उन्हें उनके अदाकारी के लिए अच्छा सरहाया गया था. इस फिल्म के बाद ही प्रियंका राज कवंर की फिल्म अंदाज में एक बार फिर दूसरे लीड एक्टर के तौर पर दिखी थी. उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट सर्पोटिग एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिल चुका है. उसके बाद प्रियंका को काफी फ्लॉप फिल्में का भी नसीब हुआ. उनकी किस्मत मुझसे शादी करोगी फिल्म से चमकी. वह इस फिल्म में अभिनेत्री के तौर पर दिखी थी साथ ही में यह फिल्म पर्दे पर सुपर डुपर हिट भी रही. वर्ष 2005 में प्रियंका की कैरियर ऊंचाई पर पहुंच चुकी थी. उनकी सारी फिल्में हिट कर रही थी. इस तरह से उन्होंने सलाम-ए-इश्क़, कमीने, अंजाना -अंजानी समेत कई फिल्मों में अपना जौहर दिखाया. उनके कैरियर की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने हॉलीवुड में भी काम किया है.

Priyanka Chopra

निक जोनस के साथ उनकी लव स्टोरी

प्रियंका ने जैसे ही अमेरिका में अपना कदम रखा उनके जीवन का अगला पन्ना के हिस्सा भी शुरू हो चुका था. इस अगले पन्ने से जुड़ी थी निक जोनस और उनके रिश्ते की कहानी. हॉलीवुड में काम करते-करते उन्होंने अपना दिल भी अमेरिका में बसा लिया. वहीं से शुरू हुई उनकी और निक जोनस की लव स्टोरी. इनकी प्रेम कहानी बड़ी दिलचस्प है इनकी कहानी शुरू हुई 2017 के मेट गाला इवेंट से, जहां पहली बार निक प्रियंका को देखते ही अपना दिल दे बैठे थे. इंटरव्यू में निक ने स्वीकार भी किया था कि वह उनका पहला नजर का प्यार है. अक्सर यह लोग अपने रिश्ते से इंकार करते रहे, मगर 2018 में आई कुछ कोजी तस्वीरें जिसके बाद से ही उन दोनों के रिश्ते को सच माना जाने लगा. फिर अगस्त में सगाई करते हुए दिसंबर में जोधपुर में शादी करके हमेशा के लिए ये एक दूजे के हो गए. निक और प्रियंका अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. दोनों के रिश्ते की मजबूती सोशल मीडिया के जरिए अक्सर फैंस को देखने को मिल ही जाती है.

Priyanka Chopra ने एक्टिंग के अलावा सिंगिंग में भी अपना जलवा बिखेरा है. उनकी पहली रिकॉर्डिंग थामिहजन थी, लेकिन उनको दुनिया में सिंगर के तौर पर पहचान इन माय सिटी से मिली. इसके बाद इस लिस्ट में एक्सोइटिक और आई कांट मेक लव यू भी शामिल है. आज प्रियंका इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलोअर्स वाली अभिनेत्री है. इसी से हम अंदाजा लगा सकते हैं कि आज भी प्रियंका के प्रशंसक कितने हैं. आज भी उनके प्रशंसक के दिल में उनके लिए वही प्रेम है, जो हमेशा रही है.

प्रियंका को सबसे पहला अवार्ड सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री फिल्म फैशन के लिए मिला था. इसके बाद प्रियंका को पांच फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है, जिसमें पहला फिल्म अंदाज में, महिला डेब्यू के लिए. दूसरा एतराज में नकारात्मक रोल के लिए. फैशन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, बाजीराव मस्तानी में सहायक सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए. प्रियंका पीपुल चॉइस अवार्ड अपने नाम करने वाले पहली दक्षिण एशियाई अभिनेत्री भी है. Priyanka Chopra को 2004 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

रूमा सिंह