
सुशांत सिंह राजपूत मामले में उनसे जुड़े हुए कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुशांत केस में सीबीआई जांच के आदेश के बाद एकता कपूर द्वारा एक बड़ी खबर सामने आई है. सुशांत के निधन के बाद से पवित्र रिश्ता फंड की शुरुआत की गई थी. इसकी शुरुआत मेंटल अवेयरनेस के लिए हुई थी. इसके लिए सोशल मीडिया पर एकता कपूर को काफी ट्रोल किया जा रहा था. कहा जा रहा था कि एकता इसके जरिए बिजनेस कर रही है. जिस पर एकता कपूर ने Pavitra रिश्ता फंड से अपना हाथ अलग कर लिया है. साथ ही एकता कपूर ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए एक पोस्ट से अपना बयान सामने रखा है.

ट्विटर पर रखी अपनी बात
सोशल मीडिया पर Pavitra रिश्ता फंड के कारण यूजर द्वारा बुरी तरह से ट्रोल होने के बाद एकता कपूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट के जरिए एक पोस्ट किया है. उन्होंने इसमें लिखा है कि मैंने इस फंड की शुरुआत भी नहीं की बल्कि इसे जी द्वारा शुरुआत किया गया था. यह जरूरतमंदों के लिए था. मैं किसी भी अन्य मेंटल अवेयरनेस फंड में हमेशा जी के साथ हूं लेकिन मैं इस फंड से खुद को अलग करती हूं. उम्मीद है सुशांत मामले में सच सामने आएगा. मुझे लगता है कि सुशांत के अचानक मौत के पीछे और भी कई चीजें है जो मैं भी जानना चाहती हूं.
एकता कपूर के इस सीरियल में काम कर चुके हैं सुशांत
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने एकता कपूर के सीरियल किस देश में है मेरा दिल से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने एकता कपूर के दूसरे सीरियल Pavitra रिश्ता में काम किया. जिससे उनको काफी फेम मिला. इस सीरियल में सुशांत के साथ अंकिता लोखंडे ने काम किया था और सुशांत को न्याय दिलाने के लिए पवित्र रिश्ता से जुड़े सभी लोग, सुशांत के करीबी, बॉलीवुड समेत राजनीतिक पार्टियां भी उनके आत्महत्या के पीछे का कारण जानना चाहती है. वह भी जानना चाहते हैं कि आखिर क्यों सुशांत जैसा शख्स ऐसा कदम उठाया?
ये भी पढ़े, एक्टर hasan खान के साथ सुशांत के ऊपर वेब सीरीज बनाने के दावे को अमेजन ने किया खारिज