Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

पटना के SP विनय तिवारी को क्वॉरेंटीन करने पर कंगना रनौत बोली गुंडाराज, प्रधानमंत्री करें दखल

1 min read

सुशांत सिंह राजपूत का केस काफी सुर्खियों में बना हुआ है. आए दिन इस केस से जुड़े खुलासे होते जा रहे हैं. अब बिहार पुलिस के हस्तक्षेप करने से यह केस एक नया मोड़ ले चुका है. इस केस के सिलसिले में मुंबई गई बिहार टीम को मुंबई पुलिस से कोई सहयोग न मिलने पर पटना के SP विनय तिवारी को मुंबई भेजा गया है. ताकि इस केस से जुड़ी हर जांच पड़ताल करने में पटना पुलिस टीम को सहायता मिल सके. इसी बीच एक खबर आई है कि एसपी विनय तिवारी को बीएमसी द्वारा क्वॉरेंटीन कर दिया गया है. जिस पर काफी लोग नाराजगी जता रहे हैं. इसी कड़ी में अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अपनी नाराजगी जताते हुए ट्वीट कर अपनी बात कहीं है. उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री को भी टैग किया है.

sp
filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

गुंडाराज को लेकर कंगना ने जताई अपनी नाराजगी

रविवार को पटना के SP विनय तिवारी मुंबई पहुंचे ताकि अपने बिहार पुलिस टीम को लीड कर सकें. लेकिन बीएमसी की टीम ने उन्हें एक गेस्ट हाउस में क्वॉरेंटीन कर दिया. जिस पर सोशल मीडिया में सभी अपनी नाराजगी जता रहे हैं. कंगना ने भी अपनी नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री को इस मामले में दखल करने की अपील की है. कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा यह क्या है? गुंडाराज. अगर सुशांत के आत्महत्या का आरोपी नहीं पकड़ा गया तो कभी भी आउटसाइडर मुंबई में सुरक्षित नहीं हो सकेगा. अपराधी और भी ज्यादा ताकतवर होते जा रहे हैं. कृपया इस केस में अपनी दखल दें साथ ही इस केस को अपने हाथ में भी ले. सुशांत के निधन के बाद से ही कंगना आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बात रखती रहती है ताकि सुशांत को न्याय मिल सके.

sp

ये भी पढ़े, सुशांत केस में सुप्रीम Court का बड़ा फैसला, सीबीआई जांच की अर्जी हुई खारिज

कंगना से नहीं हुई है अभी तक इस मामले में पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या को लेकर मुंबई पुलिस ने कई बॉलीवुड हस्तियां से पूछताछ कर चुकी है. लेकिन इस मामले में अब तक मुखर आवाज कर आई कंगना से कोई भी पूछताछ नहीं हुई है. हालांकि मुंबई पुलिस ने कंगना को दो बार समन भेज चुका है लेकिन अभी तक कंगना के तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है. वहीं बिहार पुलिस के इस मामले में हस्तक्षेप करने से मुंबई पुलिस की कई बातें सामने खुलकर आ रही है. जिस पर कंगना रनौत भी सोशल मीडिया पर अक्सर मुंबई पुलिस को अपने निशाने पर लेते रहती है और कहती है कि सुशांत मामले में मुंबई पुलिस अच्छे से जांच-पड़ताल नहीं कर रही है. इस केस को सीबीआई को सौंपनी चाहिए. बीते दिन कंगना के तरफ से बयान आया था कि मनाली स्थित उनके घर के बाहर फायरिंग हुई थी. कोई उन्हें डराने धमकाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन कंगना के ने कहा था कि मैं डरने वालों में से नहीं हूं. तब भी मैं अपनी आवाज को मुखर कर सामने आती रहूंगी और सुशांत को न्याय दिलाकर रहूंगी.