
सीबीआई द्वारा सुशांत केस में जांच पड़ताल करने के बाद कई खुलासे होते जा रहे हैं. वहीं सीबीआई इस केस में कुक नीरज, सिद्धार्थ पिठानी समेत दो लोगों से पूछताछ कर चुकी है. साथ ही शनिवार को सुशांत के बांद्रा फ्लैट में मृत्यु वाले दिन के सीन को रीक्रिएट किया गया है. सुशांत के परिवार के वकील Vikas Singh आए दिन इस मामले में अपना बयान रखते हुए नजर आते हैं. फिर से विकास सिंह ने अपनी बात सामने रखी है. उन्होंने इस मामले को हत्या बताया है. और सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी के प्रति अपना शक जाहिर किया है.

सिद्धार्थ पर लगाए कई आरोप
एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए Vikas Singh ने सिद्धार्थ पर कई आरोप लगाए. उन्होंने सिद्धार्थ को लेकर कहा कि वह इस मामले में संदिग्ध है. सुशांत की मृत्यु वाले दिन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सुशांत के गले पर जो निशान है उसके बारे में मेरी डॉक्टर से बात हुई है उन्होंने कहा है कि यह सच है लेकिन इसे अंजाम देने के लिए साजिश रची गई है. Vikas Singh ने कहा कि कोई भी इंसान खुदकुशी करते वक्त स्टूल का मदद लेता है लेकिन वहां पर कोई भी स्टूल पाया नहीं गया है. साथ ही बहन मीतू 10 मिनट की दूरी पर ही थी उनके आने के पहले ही बॉडी को नीचे क्यों उतारा गया. खैर सीबीआई इस केस में जांच कर रही है तो धीरे-धीरे सब सामने आएगा. लेकिन यह खुदकुशी कम हत्या का मामला ज्यादा लग रहा है.
सिद्धार्थ और कुक नीरज के बयान में है अंतर
जानकारी आ रही है कि सीबीआई द्वारा सिद्धार्थ और कुक नीरज से पूछताछ में कई बयानों में अंतर पाया गया है. जिस कारण उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाई गई है और आगे भी उनसे पूछताछ जारी रखी जाएगी. आज फिर से सुशांत के बांद्रा फ्लैट सीबीआई गई है जहां उस फ्लैट के मालिक से पूछताछ की जा रही है फ्लैट के किराए को लेकर पूछताछ की गई है. फिर से आज सीबीआई टीम के साथ सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और दीपेश हैं.
ये भी पढ़े, Kangana रनौत ने सुशांत के वकील के बयान को बताया अफवाह, कहा-मूवी माफिया बिकाऊ