सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक मिस्ट्री और उनके परिवार से लेकर उनके फैंस तक के कानों की अनसुलझी गुत्थी बनी हुई है. आज भी उनके फैंस के कानों में ये बात खटक रही है आखिर उनके निधन के पीछे कारण क्या है? वहीं अब Paranormal Expert स्टीव हफ ने सुशांत के आत्मा से बात किया है. उनसे बात करते हुए कहा है कि उनकी आवाज बिल्कुल प्रत्यक्ष रूप से क्लियर साफ सुनाई दे रही है. उनके बात करने का तरीका भी बिल्कुल साफ था. स्टीव आगे बात करते हुए कहते हैं कि सुशांत के बारे में हमें कुछ भी नहीं पता था. उनके निधन के बाद कई सारे भारतीय फैंस ने सुशांत के निधन को लेकर उनसे रिक्वेस्ट किया था कि आप सुशांत के आत्मा से बात करें. इस बातचीत में स्टीव हफ ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि सुशांत से जब मैंने पूछा कि आप इस दुनिया को क्यों छोड़ कर चले गए? तो उनका जवाब था कुछ बदलाव करने के लिए मैंने अपने आप को डुबो लिया.
U.S की एक और पैरानॉर्मल एक्सपर्ट ने किया कुछ खुलासा
U.S के Paranormal Expert शोर्न लासर्र और उनकी पत्नी ट्रीसा लासर्र ने भी सुशांत के आत्मा से बात करते हुए कहा है कि उनके साथ गुटबाजी की गई. उनके साथ ऐसा परिस्थिति बनाया गया जिससे वह ऐसे कदम उठाने के लिए मजबूर हुए. आगे ट्रीसा ने बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है कि एक ऐसा शख्स जो उनकी मौत का जिम्मेदार है, वह एक मेल है. अर्थात आदमी है और वह काले कपड़े में रहता है.
ट्रीसा लासर्र के बयान से उठने लगे कई सवाल
बता दें कि ट्रीसा लासर्र के इस बयान से जो लोग पैरानॉर्मल एक्सपर्ट अर्थात भूत प्रेत को जानकार लोगों पर विश्वास करते हैं. ऐसे लोग इस बयान को अहम खुलासा मानते हुए सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं जो लोग इस पर विश्वास नहीं करते वह इसे जोक्स बता रहे हैं.