कोरोना व हुए लॉकडाउन के चलते बीते कुछ महीने से सिनेमा घर बंद है. कोई भी फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज़ नहीं हो रही. इसे देखते हुए दर्शकों तक फिल्मों को पहुंचाने के लिए अब डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा लेना पड़ रहा है. वही बॉलीवुड के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है कि अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, आलिया समेत बड़े सितारों के फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Release) पर रिलीज होने जा रही है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सात बॉलीवुड फिल्म रिलीज हो रही है, जिसकी घोषणा ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर की. इन 7 फिल्मों की लिस्ट में अभिषेक बच्चन की बिग बुल , आलिया भट्ट की सड़क 2, अजय देवगन की भुज, दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा, अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब, विद्युत जामवाल की खुदा हाफिज और कुणाल खेमू की लूटकेस शामिल है.
एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इन बॉलीवुड सितारों ने अपनी फिल्म को रिलीज करने का ऐलान किया है. इस कॉन्फ्रेंस में अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, वरुण धवन समेत कई बड़े सितारे मौजूद थे. सारे स्टार्स अपनी अपकमिंग फिल्मों के पोस्टर भी सोशल मीडिया के माध्यम से रिलीज़ कर रहे हैं. इससे पहले भी कई स्टार्स अपनी वेब सीरीज से डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू कर चुके हैं. जिसमें अनुष्का शर्मा, अजय देवगन समेत कई स्टार्स शामिल है.
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इन सारी फिल्मों का रिलीज होना सिनेमा के लिए एक नए युग की शुरुआत होने जैसा है. कई कलाकार और निर्माता निर्देशक अपनी फिल्मों को यहां रिलीज करने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन गुलाबो सिताबो के निर्देशक ने सबसे पहले ओटीटी (OTT Release) पर अपनी फिल्म रिलीज की. जिससे बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई लोगों की हिम्मत बढ़ी और यह बड़ा ऐलान किया.
उल्लेखनीय है कि सबसे पहले इनमें से डिजनी हॉटस्टार हॉटस्टार पर दिवगंत सुशांत की फिल्म 24 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म के निर्देशक ने उन दर्शकों के लिए भी यह फिल्म उपलब्ध कराई है जिनके पास कोई सब्सक्रिप्शन नहीं है. सारे दर्शक इस फिल्म को फ्री में देख पाएंगे.
वरुण धवन की मेजबानी में वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म को लेकर अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि मैं भूल भुलैया के बाद से इस फिल्म में ही कॉमेडी और हॉरर का किरदार निभा रहा हूं.
-Ruma Singh