Wed. Apr 24th, 2024

It’s All About Cinema

Nitish Kumar पर चिराग पासवान का हमला, कहा नहीं चाहते सुशांत केस में जांच

1 min read

सुशांत सुसाइड केस में अभी तक उनकी मौत से जुड़े कई राज खुल रहे हैं. मुंबई पुलिस लगातार अपनी जांच करने में लगी है. वहीं परिवार और फैन समेत बड़ी हस्तियां भी उनके इंसाफ के लिए आगे आकर अपनी राय रख रहे हैं. अब चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री Nitish Kumar पर अपना निशाना साधते हुए कहा कि बिहार का लड़का गया है लेकिन वहां की सरकार तो इस मामले की जांच करना भी जरूरी नहीं समझती.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ nitish kumar

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी

पुलिस अभी तक 48 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. लेकिन उनकी मौत की वजह को जान पाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है. इसी कारण लोगों के मन में कई सवाल पैदा हो रहे हैं. वहीं अब लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री Nitish Kumar को सुशांत केस में जांच पड़ताल के लिए एक खत लिखा था. जिस पर उन्होंने इस केस के तह तक जाने की बात कही थी और साथ ही कहा था कि महाराष्ट्र सरकार से भी बात करें. अब एक बार फिर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार ने एक जवान लड़का खोया है. क्या सरकार को इस पर बड़ा कदम नहीं उठाना चाहिए? आगे और भी युवा हैं. अगर ऐसा कुछ फिर होता है तो इसका जवाब कौन देगा ? बिहार सरकार इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है. सुशांत बिहार के शान थे. अगर वहां की सरकार ऐसे इंसान के लिए आगे नहीं आ सकती तो उनसे आम लोगों के लिए क्या उम्मीद की जायेगी.

ये भी पढ़े, सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर FIR दर्ज कराते हुए लगाया 15 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर दर्ज कराया केस

सुशांत के पिता ने हाल ही में बिहार के राजीव नगर थाने में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर 15 करोड़ का आरोप लगाया है. साथ ही उनके माता पिता समेत 6 लोगो के खिलाफ FIR कराई है. अभी इससे पहले ही महेश भट्ट से पूछताछ की गई थी. वहीं चिराग पासवान ने महाराष्ट्र सरकार उद्धव ठाकरे से फोन पर बात करते हुए सुशांत केस में निष्पक्ष न्याय की मांग की है. इसकी जानकारी चिराग पासवान ने अपने ट्विटर पर दी. साथ ही उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने मुझे आश्वासन दिया है कि इस केस की सही जांच पड़ताल की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

मुस्कान अब्बासी