– रूमा सिंह
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद से बॉलीवुड के सेलेब्रिटीज़ अपनी-अपनी भावनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से जाहिर कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग उनके आत्महत्या के पीछे की अपना-अपना पक्ष भी रख रहे हैं. कई सारे खुलासे भी हो रहे हैं. हाल ही में फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सुशांत के आकस्मिक निधन पर अपने ट्विटर हैंडल से श्रद्धांजलि दी हैं, साथ ही उन्होंने अपने कमेंट बॉक्स में सुशांत से जुड़े कई राज का खुलासा किया हैं.
विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर हैंडल पर एक स्केच पोस्ट किया और लिखा मैं सुशांत सिंह राजपूत को ऐसे देखता हूं. जिस पर एक यूजर्स ने रिप्लाई किया वह जब जिंदा थे तब कुछ मूवीज ऑफर कर सकते थे आप. उस यूजर्स के रिप्लाई पर विवेक की नजर पड़ गई और उन्होंने कमेंट बॉक्स में खुलासा किया कि सुशांत को उन्होंने अपनी फिल्म हेट स्टोरी के लिए साइन किया था लेकिन बालाजी टेलीफिल्म्स ने सुशांत को रिलीज नहीं किया. जिस कारण वो दोनों एक साथ फिल्म नहीं कर पाए थे.
सुशांत के निधन के बाद एक वकील ने सलमान खान, एकता कपूर, करण जौहर, संजय लीला भंसाली समेत कई के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया हैं, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उनके खिलाफ साजिश रची और उन्हें अपनी जान देने के लिए प्रेरित किया. बॉलीवुड के कई दिग्गज सेलेब्रिटीज़ भी इस मामले से जुड़ें कई राज खोल रहे हैं.