आज जबकि कोरोना वायरस व लॉकडाउन के कारण सिनेमाघरों बंद है, इन सबके बावजूद भी दर्शकों के मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. दर्शकों तक मनोरंजन के अवसर को पहुंचाने के लिए अब छोटे पर्दे का सहारा लेना पड़ रहा है. छोटे पर्दे यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए दर्शकों तक मनोरंजन पहुंचाई जा रही है. वैसे तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज व छोटे कंटेंट की फिल्म आती थी, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए अब बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्म भी छोटे पर्दे का सहारा ले रही है. इसी कड़ी में जल्द ही Netflix फिल्मों की बौछार करने वाली है.
नेटफ्लिक्स पर हो रही इन फिल्मों की बौछार
Netflix ने सोशल मीडिया के जरिए अनाउंस कर दिया है कि वह जल्द ही दर्शकों के 17 अपकमिंग फिल्में व वेब सीरीज लेकर आ रही है. जिसमें राजकुमार राव की लूडो, संजय दत्त की तोड़बाज, यामी गौतम की गिन्नी वेड्स सन्नी, नवाज़ुद्दीन सिद्धकी और राधिका आप्टे की रात अकेली है, भूमि पेडनेकर व कोंकणा सेन शर्मा की डॉली, किट्टी और वो चमकते सितारे जैसी फिल्मों की बौछार हो रही है. वहीं वेब सीरीज में ईशान खट्टर की अ सूटेबल बॉय आ रही है. 2 हफ्ते पहले ही दिल बेचारा, जन सक्सेना, भुज, लूटकेस समेत कई फिल्मों के ऑनलाइन रिलीज होने की घोषणा हो चुकी है.
अपने फिल्मों को लेकर स्टार्स कर रहें पोस्ट
Netflix द्वारा घोषणा की गई इन 17 फिल्मों में सब अपने अपने फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर रहे हैं. जिसमें अनुराग कश्यप, यामी गौतम, संजय दत्त, जान्हवी कपूर, राजकुमार समेत कई कलाकारों ने अपनी फिल्मों को लेकर पोस्ट साझा किया है. वहीं दर्शक भी काफी बेताब हो रहे हैं इन सारी फिल्मों को देखने के लिए. कुछ दिनों के बाद ही सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा को सबसे पहले ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा. इसके पहले भी अमिताभ बच्चन व आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो को रिलीज किया जा चुका है.