सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद लगातार सोशल मीडिया पर बॉलीवुड से आउटसाइडर, इनसाइडर व नेपोटिज्म जैसे सवाल उठाए जा रहे हैं. नेपोटिज्म के घेरे में कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आ चुके हैं. इन सब मुद्दे के उठने से कई सेलिब्रिटीयों ने सोशल मीडिया से दूरी बना लिया है. वहीं कई अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. अब प्रोड्यूसर करन जौहर ने भी नेपोटिज्म विवाद से आहत होकर बड़ा फैसला लेते हुए MAMI यानि मुंबई अकेडमी ऑफ द मूविंग इमेज के फिल्म फेस्टिवल के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है.
नेपोटिज्म के लग रहे आरोप
करण जौहर इससे पहले भी नेपोटिज्म व ट्रोल से तंग आकर ट्विटर पर सभी स्टार किड्स को फॉलो करना बंद कर दिया है. उन्होंने सिर्फ अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान व नरेंद्र मोदी समेत चार लोगों को फॉलो किया है. साथ ही इंस्टाग्राम का कमेंट सेक्शन भी लॉक कर दिया है. सुशांत के मृत्यु के बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने कोई पोस्ट नहीं की है. सुशांत के फैंस लगातार करण को ट्रोल कर रहे हैं.
मीडिया के अनुसार करण को इस बात का भी दुख है कि जब उन्हें ट्रोल किया जा रहा था तो उनके सपोर्ट में कोई नहीं आया. इंडस्ट्री से कोई भी शख्स उनके लिए आवाज नहीं उठायी. जिस कारण वह आहत होकर उन्होंने MAMI बोर्ड से इस्तीफा देने के लिए मेल कर दिया है. कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण ने उन्हें ऐसा ना करने के लिए कहा लेकिन वो नहीं माने.
कई सेलिब्रिटीज कर रहे विरोध का सामना
नेपोटिज्म के इस बहस में सिर्फ करण ही नहीं बल्कि आलिया भट्ट, सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा को भी विरोध का सामना करना पड़ा है. वही करण के सपोर्ट में आये शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बेवजह करण को इसमें समेटा जा रहा है. आलिया करण की कोई रिश्तेदार नहीं है. इसलिए उन्हें लांच करने में नेपोटिज्म जैसी कोई बात नहीं है.
सुशांत के निधन के बाद लगातार नेपोटिज्म मुद्दा गर्म हो गया है. उनके फैंस और कुछ कलाकारों का मानना है कि सुशांत नेपोटिज्म का शिकार हो गए थे. जिस कारण उन्होंने आत्महत्या की. इस पर कई सेलिब्रिटी अपने विचार वीडियो के माध्यम से रख रहे हैं. नेपोटिज्म मुद्दे के बाद कई सेलिब्रिटी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
-Ruma Singh