सुशांत के आत्महत्या के बाद बॉलीवुड से नेपोटिज्म जैसे मुद्दे उठाए जा रहे हैं. कंगना नेपोटिज्म विवादों को लेकर कई बार कई लोगों से भीड़ चुकी है. अब इसी कड़ी में पूर्व एक्ट्रेस और राजनीतिज्ञ Nagma ने भी कंगना को उनके बयानों को लेकर उन पर निशाना साधा है. नगमा ने अपने ट्विटर हैंडल से कंगना को फोटो के माध्यम से कई सारे बातें कहीं है.
नगमा ने कंगना पर लगाए नेपोटिज्म का आरोप
Nagma ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए एक तस्वीर साझा करते हुए कंगना और उनके नेपोटिज्म को लेकर की गई हर एक बात को झूठा बताया है. तस्वीर में कहीं आदित्य पंचोली, कहीं महेश भट्ट, कहीं इमरान हाशमी तो कहीं ऋतिक रोशन के साथ कंगना दिखाई दे रही हैं. फोटो शेयर करते हुए नगमा ने कैप्शन में लिखा है- ‘#Kangnas Nepotism.’ वहीं उन्होंने सुशांत को लेकर कहा कि उनके रहते हुए कंगना ने कभी उनके लिए नहीं लड़ा और आज वो उनलोगो के खिलाफ लड़ने लगी जिनसे उन्हें समस्या है. दीदी पाखंडी है.
कंगना के ट्विटर टीम ने नगमा को दिया जवाब
Nagma के बातों का कंगना के ट्विटर टीम ने जवाब देते हुए लिखा कि “पंचोली उनका ब्वॉयफ्रेंड नहीं था, वो इस बात को कई बार स्पष्ट कर चुकी हैं. कंगना का करियर खराब हुआ, क्योंकि काइट्स में उनका रोल बैकग्राउंड एक्टर जैसा कर दिया गया था. यही कारण था कि वह कृष में काम भी नहीं करना चाहती थीं. उन्हें जबरदस्ती ये फिल्म करनी पड़ी थी.’ इसके साथ ही कंगना के टीम ने बहन रंगोली को लेकर कहा कि कंगना ने सिर्फ अपने बहन होने का फर्ज निभाया है.
ये भी पढ़े, सुशांत की ड्रीम फिल्म Paani बनाने की तैयारी! शेखर कपूर ने ट्वीट कर दी जानकारी
कंगना की बहन रंगोली ने भी Nagma के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि “तो मूवी माफिया को उन्हें मार देना चाहिए और दूसरों को इस बारे में बात करनी चाहिए?? सही? उनका जीवन और करियर अब भी बड़े खतरे में है, लेकिन वे इस बारे में बात नहीं कर सकतीं?… क्यों? कृपया समझाएं…”
Divyani Paul