सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड के अंदर से आउटसाइडर और इंसाइडर के साथ नेपोटिज्म पर बहस छिड़ी हुई है. फिल्मी जगत से लेकर सोशल मीडिया पर हर तरफ इसी मुद्दे पर चर्चा हो रही है .सलमान खान, Alia Bhatt, करण जौहर, मुकेश भट्ट, और कपूर परिवार के साथ कई बड़ी सेलिब्रिटीज के ऊपर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस सवाल कर रहे हैं उन्हें नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाकर उनपर निशाना साध रहे हैं, लगातार हो रहे ट्रोलिंग के कारण कई सारे बड़े सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से दूरी बना ली है.
आलिया भट्ट ने इशारों इशारों में तोड़ी अपनी चुप्पी
सोशल मीडिया पर चल रहें इन सारे विवादों के बीच Alia Bhatt की एक इंस्टाग्राम स्टोरी सामने आयी है. उनके इस स्टोरी से पता चल रहा है कि वह इस ट्रोल को लेकर कितनी दुखी हैं. वह अपनी नाराजगी को जाहिर करते हुए स्टोरी में लिखती हैं कि ‘खामोशी उस आवाज से कई अधिक बोलती है जो आप सोचते हैं’. इस स्टोरी से आलिया भट्ट बताना चाहती हैं कि किसी भी विवाद का खामोशी से जवाब देना सबसे बेहतर जवाब होता है. इन सब के बावजूद भी नेपोटिज्म को लेकर आलिया भट्ट की जमकर आलोचना हो रही है. तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर आलिया के फॉलोअर्स में भी भारी गिरावट देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें- सुशांत को समर्पित फिल्मेनिया ऑनलाइन मैगजीन का दूसरा अंक
ब्रह्मास्त्र फिल्म में दिखेगी आलिया
Alia Bhatt बहुत जल्द फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र ’ में नजर आने वाली हैं. जिसमें रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, मोनी राय सहित और भी कई बड़े स्टार्स नजर आएंगे. एक तरफ इस फिल्म को लेकर दर्शकों का एक तबका इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है तो दूसरा दूसरा तबका इस फिल्म को बायकाट करने के लिए बात कह रहा है. हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर सड़क 2 फिल्म का पोस्टर शेयर की थी. जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. इसके बाद से ही आलिया ने अपने कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है.