
-रुमा सिंह
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में चल रहे भाई-भतीजावाद के खिलाफ एक मोर्चा खुल गया है. कई बॉलीवुड सितारों ने सुशांत की आत्महत्या के पीछे के कारण पर अपने विचार रखे हैं कि किस तरह उनके साथ इंडस्ट्री में अत्याचार होता रहा है. हाल ही में अनुराग कश्यप के भाई अभिनव सिंह कश्यप ने भी सुशांत की आत्महत्या के मामले में विस्तृत जांच की मांग करते हुए फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखा जिसमें बॉलीवुड में अपने साथ हुए कड़वे अनुभव को भी बताया है.
अभिनव ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सलमान खान व उनके परिवार और यशराज फिल्म पर लोगों के कैरियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है. अभिनव ने पोस्ट की शुरुआत करते हुए लिखा कि सुशांत की आत्महत्या ने इंडस्ट्री को बड़ी समस्या के सामने लाकर रख दिया है, जिससे हममें से कई लोग डील कर रहे हैं. वैसे वास्तव में ऐसी कौन सी वजह हो सकती है जो किसी को आत्महत्या करने पर मजबूर करें. मुझे डर है कि कहीं उनके मौत से मी टू जैसे आंदोलन शुरू न हो जाए. साथ ही लिखा है शायद YRF एजेंसी ने ही सुशांत सिंह राजपूत को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया हो.
आगे वह अपने करियर को बिगाड़ने के लिए सलमान खान व उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखते हैं कि मैंने भी इन सब का शोषण झेला है. 10 साल पहले दबंग 2 की मेकिंग से मेरे बाहर निकलने की वजह यही थी कि अरबाज खान और सोहेल खान अपनी फैमिली के साथ मिलकर मेरे कैरियर पर कंट्रोल करना चाहते थे.

अभिनव आगे लिखते हैं सलमान खान और उनकी फैमिली ने बेशरम फिल्म की रिलीज में अड़चन लगाए. ठीक बेशरम फिल्म रिलीज होने से पहले सलमान के पीआरओ ने मुझ पर खूब कीचड़ उछाले. मेरे खिलाफ निगेटिव कैंपन चलाते रहें, लेकिन जैसे-तैसे फिल्म 58 करोड़ कमा ली. पर अब वक़्त आ गया है इनके खिलाफ आवाज बुलंद करने का अब मैं पीछे नहीं हटूंगा. एक अन्य पोस्ट में अनुभव लिखते है कि मैं आत्महत्या नहीं करूँगा. पर अगर कल को मेरे साथ कोई हादसा होता है तो आप सब जानते हैं किसे ब्लेम करना है, और इस ट्वीट को मेरा लीगल पुलिस माना जाए.
वहीं इस ट्वीट के जवाब देते हुए सलमान के पिता सलीम खान ने कहा यह सब उसकी अपनी इमेजिनेशन है. कल का आया आदमी मुझसे सवाल कर रहा है. कल को वो यह भी कह सकते हैं कि दुनिया में जो भी हो रहा है उसकी वजह सलमान ही है. मैं ऐसे लोगों का जवाब नहीं देना चाहता.
