बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत के निधन से सोशल मीडिया पर भूचाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर चल रहे परिवारवाद का विषय थमने का नाम ही नहीं ले रहा. रोजाना सलमान, करण जौहर, शाहरुख समेत कई एक्टर और फिल्म निर्माता से जुड़े नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं. अब नेपोटिज्म (Nepotism) पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने ट्वीट कर हर किसी को हैरत में डाल दिया है.
आलिया भट्ट को लगातार सुशांत से जुड़े पुरानी वीडियो व नेपोटिज्म(Nepotism) को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है. जिसका दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा. अब आलिया के सपोर्ट में उनकी मां सोनी राजदान ने ट्वीट किया है. जो काफी चर्चा का विषय बन चुका है. सोनी राजदान द्वारा नेपोटिज्म पर किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
हंसल मेहता के ट्वीट का दिया जवाब
आलिया की माँ सोनी का नेपोटिज्म पर ट्वीट तब आया जब नेपोटिज्म के मामले पर फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने अपने बेटों को इंडस्ट्री में लाने पर अपना विचार रखे थे. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था इस नेपोटिज्म की बहस को और बढ़ानी चाहिए. मेरिट काफी महत्व रखती है. मेरे बेटे को मेरी वजह से ही इस इंडस्ट्री में कदम रखने को मिला और क्यों नहीं मिलता? वह मेरे हर काम का हिस्सा रहा है. वह काफी अनुशासित, टैलेंटेड व मेहनत करने वाला लड़का है ना कि सिर्फ मेरी वजह से वह यहां है.
हंसल मेहता के ट्वीट का जवाब देते हुए एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, लोगों को उन कलाकारों से काफी अपेक्षा होती है जो अपने परिवार के कारण इंडस्ट्री में रहते हैं. आज जिन लोगों ने भाई -भतीजावाद के मुद्दे को बनाया है. कल उनके भी बच्चे होंगे, तो क्या वह उन्हें इंडस्ट्री में आने से रोकेंगे?
सोनी राजदान द्वारा नेपोटिज्म के मामले में किया गया यह ट्वीट सीधे तौर पर उन लोगों पर हमला है जिन्होंने इस मुद्दे को उठाया है. सोनी के इस ट्वीट ने लोगों को अचंभित कर दिया है. बीते कुछ दिनों से आलिया भट्ट पर नेपोटिज्म को लेकर काफी हमला बोला जा रहा था, जिसका जवाब देते हुए सोनी राजदान ने ट्वीट किया और उनका यह ट्वीट काफी चर्चा का विषय बन चुका है.
-रूमा सिंह