
Neena Gupta
हर व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आता है. कोई इन उतार-चढ़ाव के कारण अपने जीवन से हार मान लेता, तो कोई उससे सीख अर्जित कर लेता है. ऐसे ही अपनी जिंदगी से बहुत कुछ सीखने वाली बॉलीवुड की एक बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक नीना गुप्ता है. 4 जुलाई को नीना का जन्मदिन (Neena Gupta Birthday) है. आज वो 61 साल की हो गई है. उनका जन्म 4 जुलाई 1959 को दिल्ली में हुआ था.

नीना गुप्ता ने सिर्फ हिंदी फिल्म में अभिनेत्री के तौर पर ही काम नहीं किया है. बल्कि उन्होंने अपना करियर टीवी की दुनिया व डायरेक्टर- प्रोड्यूसर के तौर पर भी आजमाया है. इंडस्ट्री में नीना का नाम उन अभिनेत्रियों के नाम के साथ शामिल किया जाता है, जिन्होंने गंभीर से लेकर फनी रोल तक अपना किरदार बखूबी निभाया है.

61 साल की उम्र में भी नीना (Neena Gupta birthday) पर उम्र का कोई असर नहीं दिखता. आज भी वह उतनी ही सुंदर दिखती हैं, जितनी वह 80 के दशक में दिखा करती थी. आज भी जब वह अपने किरदार में आती है, तो प्रशंसकों का दिल छू लेती. वैसे तो नीना ने अपने फिल्मी कैरियर में काफी उड़ानें भरी है, लेकिन जितना दर्द उन्हें अपनी निजी जिंदगी में झेलना पड़ा है. शायद ही किसी ने झेला हो. मुश्किल हालातों में भी नीना की जीवटता हर उस महिला के लिए प्रेरणा के स्रोत रही है, जो अपनी शर्तों पर, अपने अनुसार जीवन जीना चाहती.

कई लोगों के साथ जुड़ा नाम
नीना अगर सबसे ज्यादा चर्चा में बनी रही है तो, वह अपने संबंधों को लेकर. कहा जाता है कि 80 के दशक में फिल्म निर्देशक आलोक नाथ के साथ उनका नाम जुड़ा. उन्होंने साथ में कई फिल्में भी की. हालांकि यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं रहा. फिर नीना का नाम शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के बेटे के साथ भी जुड़ा. साथ काम करते हुए दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे, लेकिन यह भी रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया.
विवियन रिचर्ड्स से नीना की मुलाकात
बिन शादी के मां बनने के कारण नीना काफी ज्यादा चर्चा में बनी रही. यह कहानी शुरू हुई तब जब वेस्ट इंडीज की टीम 80 के दशक में कुछ मैचों के लिए भारत आई थी. जिसमें विवियन रिचर्ड्स भी शामिल थे. उस समय विवियन शादीशुदा थे, लेकिन खबर थी कि वह अपनी पत्नी से अलग होकर गर्लफ्रेंड के साथ रह रहे थे. उसी दौरान विवियन की मुलाकात मुंबई के एक पार्टी में नीना गुप्ता से होती है. धीरे-धीरे उनकी मुलाकातें बढ़ी और आपस में दोनों का प्यार भी परवान चढ़ा. उसी वक्त नीना को लेकर खबर आई थी कि वह प्रेग्नेंट है. हालांकि यह बात कुछ दिन बाद सही भी साबित हुई. उनके परिवार वालों ने इस रिश्ते को लेकर इंकार कर दिए. फिर भी अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर नीना ने अपनी बेटी को जन्म दिया और उन्होंने सिंगल पैरंट बनकर ही बेटी मसाबा की परवरिश की.
49 की उम्र में नीना ने विवेक से की शादी
नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपनी जिंदगी के कुछ चीजों को लेकर काफी पछतावा रहता है. खासकर सही उम्र में ना शादी करने को लेकर. पहले मैं शादी के लिए उत्साहित नहीं रहती थी, लेकिन जब मेरी बेटी बड़ी हुई तो मुझे अकेलापन खेलने लगा. खबरों की माने तो नीना ने दिल्ली बेस्ट चार्टर्ड अकाउंट विवेक मेहरा से 6 साल तक डेट करने के बाद 49 की उम्र में शादी किया.

नीना गुप्ता ने अपने अभिनय की शुरुआत 1982 में की थी. उन्होंने अपने जीवन में कई बेहतरीन फिल्में की है. जिनमें दृष्टि, उत्सव, रिहाई, बाजार सीताराम, कारनामा, जुल्म की हुकूमत, बलवान समेत ना जाने कई फिल्में शामिल हैं. वहीं उन्होंने भारत पर आधारित अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में गांधी (1982), द डिसीवर (1988) व मिर्जा गालिब(1989) इन कस्टडी (1993) में कार्य किया है. उन्होंने फिल्म खलनायक में माधुरी दीक्षित के साथ लोकप्रिय गीत “चोली के पीछे क्या है ” में भी अभिनय किया है. नीना ने मलयालम फिल्म के लिए भी काम किया है . हाल ही में उन्होंने एक वेब सीरीज पंचायत में प्रधान जी की पत्नी मंजू देवी रूप में किरदार निभाया था, जो कि काफी चर्चित रहा.
पुरस्कार:-नीना को सन 1980 में फिल्म “वह छोकरी “के लिए बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार मिला है. वहीं वर्ष 1993 में बाजार सीताराम फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ पहली गैर फीचर फिल्म श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
Ruma Singh