सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद छानबीन में ड्रग्स से संबंधित कुछ खुलासे हुए थे. जिसमें एनसीबी से Ranveer सिंह ने किया अनुरोध, कहा – दीपिका से पूछताछ के दौरान मुझे रहने की अनुमति दी जाए ! ने रिया चक्रवर्ती और भाई शोविक चक्रवर्ती से लगातार चार दिन की पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार किया था. वही इस मामले में दीपिका की भी ड्रग्स चैट सामने आई थी. जिसमें आज दीपिका पादुकोण को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. वहीं NCB से उनके पति रणवीर सिंह ने अनुरोध किया है कि पूछताछ के समय क्या वह दीपिका के साथ रह सकते हैं.
रणवीर सिंह ने किया अनुरोध
NCB की जांच के बाद ड्रग्स खुलासे में कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल हुए हैं. जिसमें दीपिका और उनकी मैनेजर की भी ड्रग चैट सामने आई है. आज शनिवार को दीपिका पादुकोण से पूछताछ होगी. ऐसे में Ranveer सिंह ने एनसीबी से दीपिका से पूछताछ के समय उनके साथ रहने की दरख्वास्त की है. उन्होंने कहा है कि दीपिका बहुत जल्द डर और घबरा जाती है कानून के तहत मुझे दीपिका के साथ रहने की अनुमति नहीं है. लेकिन मैं अनुरोध करता हूं मुझे उनके साथ रहने की अनुमति दी जाएं. हालांकि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभी इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है.
NCB ने की पूछताछ
कल शुक्रवार को NCB ने अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, दीपिका की मैनेजर करिश्मा और धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद से पूछताछ की है. तमाम बहानो के बाद रकुलप्रीत कल NCB दफ़्तर पहुंची थी. वहां उन्होंने रिया के साथ ड्रग्स वाली चैट की बात कुबूली. लेकिन ड्रग्स लेने से इनकार किया. वहीं आज ड्रग्स में शामिल हुए तमाम हस्तियों के नाम सारा अली खान, दीपिका पादुकोड, और श्रद्धा कपूर से आज पूछताछ की जाएगी. बता दें इस समय बॉलीवुड की 50 से भी ज्यादा हस्तियां NCB की रडार पर हैं.
ये भी पढ़ें -महान गायक एसपी बाला subrahmanyam का 74 वर्ष के उम्र में हुआ निधन