सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में लगातार खुलासे होते जा रहें हैं. जिसमें सीबीआई के साथ NCB भी अपनी जांच कर रही है. शुक्रवार को आज सुबह एनसीबी ने रिया और मिरांडा के घर छापा मारकर अपनी छानबीन शुरू कर दी थी. तो वहीं करीब 3 घण्टे की पूछताछ और जांच के बाद NCB ने एक्शन लेकर रिया के भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया है.
एनसीबी ने की रिया के घर की जांच
शुक्रवार को NCB ने रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर करीब सुबह 6:30 बजे पहुंचकर छापा मारा. जिसमें दिल्ली की भी एक टीम मुंबई पहुंची. साथ ही दो टीम रिया के घर छानबीन के लिए रवाना हुई. और एक टीम को सैमुअल मिरांडा के घर भेजा गया. वही टीम ने शोविक से करीब 4 घंटे की पूछताछ और मिरांडा से लगभग 3 घंटे की पूछताछ के बाद एक्शन लेते हुए दोनों को हिरासत में लिया. लेकिन अभी भी रिया चक्रवर्ती के घर की छानबीन जारी है. बता दें शोविक के घर से NCB की टीम ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज (लैपटॉप, मोबाइल इत्यादि) अपने कब्जे में लिए हैं. साथ ही उन्हें एक डायरी भी मिली है. जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद इससे ड्रग संबंधित और ड्रग पेडलर के कुछ खुलासे हो सकते हैं.
रिया और शोविक की ड्रग चैट हुई वायरल
रिया चक्रवर्ती शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के कुछ ड्रग्स चैट सामने आये हैं. जिसमें तीनों ड्रग्स के लेन देन की बात कर रहें हैं. वहीं शोविक 5 ग्राम ड्रग में 20 सिगरेट बनाने की बात कह रहे हैं. ईडी ने जांच के दौरान रिया का फोन अपने कब्ज़े में कर ड्रग्स चैट का खुलासा किया था वहीं सीबीआई जांच के बाद इन ड्रग्स चैट को NCB को भी जांच के लिए दिया गया था.
ये भी पढ़े शिबानी Dandekar ने लगाया सुशांत की बहन पर रिया को मोलेस्ट करने का बड़ा आरोप