नारकोटिक्स ब्यूरो टीम द्वारा सुशांत केस में ड्रग्स मामले को लेकर अब तक कई लोग की पूछताछ की जा चुकी है. वहीं पर 16 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. आए दिन इस मामले में नए-नए खुलासे होते रहते हैं. साथ ही कई राज से पर्दा भी उठता जा रहा है. लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि NCB ने श्रुति मोदी को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाई थी. जहां श्रुति से आज पूछताछ की गई है. हालांकि खबर आई थी कि एनसीबी द्वारा श्रुति मोदी से फिलहाल पूछताछ नहीं की जाएगी. क्योंकि एनसीबी के अधिकारी में कुछ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिस कारण अभी पूछताछ को टाल दिया गया था लेकिन इसी बीच पूछताछ की खबर सामने आ गई है. साथ ही पूछताछ को आधे पर ही रोक दिया गया है.
रिया और सुशांत से संबंधित पूछे गए सवाल
श्रुति मोदी को NCB द्वारा समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जहां बताया जा रहा हैं कि रिया और सुशांत से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. साथ ही रिया का ड्रग से संबंधित सवाल भी पूछे जाएंगे. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कई राज जिनको एजेंसी जानना चाहती है उनसे पर्दा उठ सकता है. इससे पहले श्रुति मोदी ईडी के सामने भी पेश हो चुकी है. श्रुति सुशांत की मैनेजर रही है. जिसे रिया चक्रवर्ती ने हायर किया था. एनसीबी ने इसकी जांच एडी से प्राप्त अधिकारिक सूचना के आधार पर ही की थी. जिसमें सुशांत से संबंधित ड्रग्स की खपत, परिवहन, उपयोग से संबंधित कई चैट सामने आई थी. इन सब सबूतों को देखते हुए ही श्रुति मोदी को एनसीबी दफ्तर बुलाया गया है. जहां उनसे कई सवाल किया गया साथ ही उम्मीद है कि कई राज से पर्दा भी उठ सकता है.
रिया की नहीं हुई जमानत
रिया के जमानत के लिए उनके वकील सतीश मनशिंदे ने फिर से कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसे खारिज कर दी गई है. साथ ही कोर्ट द्वारा याचिका खारिज करते हुए कहा गया है कि अगर रिया को जमानत रिहा के तौर पर छोड़ा जाता है तो सबूतों के साथ काफी छेड़छाड़ भी हो सकता है. क्योंकि रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ड्रग पेडलर को लेकर कई बातों को सामने रख रहे हैं. इसलिए अभी उन्हें रिहा नहीं किया जा सकता. रिया की जमानत याचिका अब तक तीन बार खारिज कर दी गई है. ड्रग्स मामले में NCB द्वारा 16 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. जिसमें मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती मानी जा रही है जो शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत को इंस्ट्रक्शन दिया करती थी साथ ही उन पर कई आरोप भी लगे हुए हैं.